न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। किसान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष एवं जिला कैथल के आब्जर्वर एडवोकेट मधु सूदन बवेजा ने कहा कि किसान न झुकेगा न डरेगा। उन्होंने कहा कि सरकार कोरोना का डर दिखाकर धरनारत किसानों को उठाने का कार्य कर रही है। दूसरी ओर चुनावी राज्यों में रैलियां कर वहां लाखों की भीड़ एकत्रित की जा रही है। सरकार की नियत में खोट है।
मधु सूदन बवेजा न कहा कि पिछले 4 महीने से किसान और मजदूर शांतिपूर्ण तरीके से सड़कों पर बैठे हैं। खुद तकलीफ झेल रहे हैं, लेकिन किसी को तकलीफ नहीं होने दे रहे। सरकार और किसानों के बीच बातचीत बंद हुए 3 महीने से ज्यादा समय बीत गया लेकिन सरकार अपना अहंकारी रवैया छोडऩे तक को तैयार नहीं है। उन्होंने सरकार से अनुरोध किया कि वो स्थिति की गंभीरता को समझे और किसानों से तुरंत बात कर उनकी मांगों को माने, गतिरोध समाप्त कराए।
इस समस्या का समाधान लाठीचार्ज नहीं, किसानों से बातचीत से ही निकलेगा। बवेजा ने कहा कि देश की आजादी के बाद इतना बड़ा शांतिपूर्ण और अनुशासित आंदोलन किसी ने नहीं देखा है। चार महीनों में 300 से ज्यादा किसान शहीद हो चुके हैं मगर फिर भी किसानों ने अपना संयम नहीं खोया, अपना अनुशासन नहीं तोड़ा।