न्यूज डेस्क संवाददाता
कुरुक्षेत्र। हरियाणा खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग में डीएसओ कुरुक्षेत्र के पद से सेवानिवृत हुए एसएस राणा की कोरोना संक्रमण के कारण 15 अप्रैल को मृत्यु हो गई। उनके निधन पर खेल विभाग में शोक की लहर दौड़ गई। मंगलवार को द्रोणाचार्य स्टेडियम के बास्केट बॉल ग्राउंड में एक शोक सभा का आयोजन किया गया। इस शोक सभा में हरियाणा सरस्वती धरोहर विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष धुम्मन सिंह किरमच, भारतीय खेल प्राधिकरण कुरुक्षेत्र शाखा के इंचार्ज एवं हाकी के वरिष्ठï प्रशिक्षक गुरविन्द्र सिंह, डीआईपीआरओ डा. नरेन्द्र सिंह, सेवा निवृत डीएसओ यशबीर सिंह, जयभगवान, मनोज कुमार, शमशेर सिंह, सतपाल सिंह, कुलदीप सिंह वडैच, जितेन्द्र सिंह, सोहन लाल, पंकज परासर, नरेश सैनी आदि ने शोक व्यक्त किया।
बोर्ड के उपाध्यक्ष धुम्मन सिंह किरमच ने सेवानिवृत्त डीएसओ एसएस राणा के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि 33 साल की सेवाओं के बाद एसएस राणा अपने पैतृक गांव धर्मशाला में रह रहे थे। जहां पर कोरोना महामारी ने उन्हे अपनी चपेट में ले लिया। एसएस राणा बास्केट बाल के जाने-माने प्रशिक्षक रहे और उन्होंने कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भी तैयार किए। साई प्रभारी गुरविन्द्र सिंह ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि हिमाचल के धर्मशाला जिला के मूल निवासी होने के बावजूद एसएस राणा को हरियाणा प्रदेश से खासा लगाव रहा। इसके अलावा साई से सेवानिवृत प्रशिक्षक टेक सिंह और बलवंत कौर ने भी शोक व्यक्त किया।