82 वर्षीय चौधरी अजीत सिंह,22 अप्रैल को हुआ था कोरोना संक्रमण,गुरुग्राम अस्पताल में दो दिन से वेंटिलेटर पर थे
न्यूज डेक्स इंडिया
दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह सुपुत्र एवं राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के अध्यक्ष और पश्चिम उत्तर प्रदेश के विख्यात जाट नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री अजीत सिंह (82 वर्ष) का कोरोना संक्रमण से निधन हो गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अजीत सिंह के निधन पर शोक प्रकट किया है। जिक्रयोग्य है कि रालोद प्रमुख अजीत सिंह और उनकी पोती 22 अप्रैल को कोरोना संक्रमण के बाद गुरुग्राम अस्पताल में उपचाराधीन थे।
उनकी तबीयत में सुधार नहीं आने के कारण 4 मई को वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था,लेकिन वीरवार को सुबह इलाज के दौरान उनका निधन हो गया। राष्ट्रीय लोक दल के नेता अजीत सिंह का जन्म 12 फरवरी 1939 को मेरठ में हुआ था। प्रधानमंत्री सहित देशभर के राजनीतिक दलों के नेताओं ने अजीत सिंह के निधन पर शोक प्रकट किया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक ट्वीट में चौधरी अजित सिंह जी के निधन पर गहरा दु:ख व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री ने किसानों के कल्याण के लिये उनके समर्पण और केंद्र सरकार में विभिन्न मंत्रालयों में उनके कुशल कामकाज को याद किया। मोदी ने उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना व्यक्त की।