विद्यालय शिक्षा अधिकारी संघ ने विधायक को सौंपा ज्ञापन
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र, 14 अगस्त। हरियाणा स्कूल शिक्षा अधिकारी संघ ने शुक्रवार को विधायक सुभाष सुधा को शिक्षा मंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा। इसमें लंबे समय से चल रहे अधिकारियों की रिक्त पदों को पदोन्नति से भरने की मांग की गई है। संघ के जिलाध्यक्ष एवं खंड शिक्षा अधिकारी विनोद कौशिक की अध्यक्षता में संघ के अनेक देशों ने विधायक के समक्ष अपनी समस्याओं को रखा तथा इस संबंध में जल्द कार्रवाई करने की मांग की।
इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी अरुणाश्री जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सतनाम सिंह, बीईओ वीरेंद्र गर्ग प्रिंसिपल मामराज सैनी, वीरेंद्र वालिया, अमरजीत शर्मा सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे। विनोद कौशिक ने विधायक सुभाष सुधा को बताया कि वर्ष 2014 से लेकर अब तक खंड शिक्षा अधिकारी के महत्वपूर्ण पद पर कोई पदोन्नति नहीं की गई है जिसके चलते बहुत बड़ी संख्या में बीईओ के पद रिक्त पड़े हैं।
उन्होंने कहा कि सभी संकुलओं व विद्यालयों के साथ-साथ शिक्षा में खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय की अहम भूमिका होती है जिसके चलते अनेक योजनाओं को अमलीजामा पहनाना मुश्किल हो जाता है। खंड मौलिक शिक्षा अधिकारी व खंड संसाधन समन्वयक के पद भी रिक्त पड़े हैं तथा इन पदों को क्षय श्रेणी में डाल दिया गया है। शिक्षा खंडों में वरिष्ठ प्राचार्य ही खंड शिक्षा अधिकारी का अतिरिक्त कार्यभार देख रहे हैं जिससे विद्यालयों के काम पर भी बुरा असर पड़ता है।
उन्होंने मांग की कि उपरोक्त समस्याओं को देखते हुए इन पदों के लिए पदोन्नति सूची जल्द जारी की जाए और इससे विभाग पर कोई अतिरिक्त वित्तीय भार भी नहीं पड़ेगा हरियाणा स्कूल एजुकेशन ऑफिसर एसोसिएशन ने इस मुख्य मांग के अतिरिक्त सभी जिला व खंड स्तर के अधिकारियों के रिक्त पदों को पदोन्नति से भरने स्कूल प्रिंसिपल को क्लास वन का दर्जा देने तथा स्कूल प्रिंसिपल पद पर भी लंबित पदोन्नति जल्द करने की मांग की। विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर सरकार की प्राथमिकताओं में शिक्षा शामिल है और वह जल्द मुख्यमंत्री से मिलकर अधिकारियों की इन मांगो को पूरा करने की मांग करेंगे।