न्यूज डेक्स संवाददाता
जींद। व्यापार मंडल व किरयाणा एसोसिएशन की मांग पर सोमवार को जींद के एसडीएम दलबीर सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में व्यापार मंडल तथा करियाना एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने दुकानों को खुली रखने के समय को बढाने की मांग रखी गई। एसडीएम ने इस मांग को स्वीकार करते हुए एसोसिएशन के पदाधिकारियों को इस निर्णय की दृढता से पालना करने के निर्देश दिये।
दलबीर सिंह ने इस बैठक में व्यापार मंडल व किरयाणा एसोसिएशन जींद के पदाधिकारियों से कहा कि उनकी मांग को स्वीकार कर लिया गया है। अब कोई भी दुकानदार इस निर्णय की उल्लंघना न करें अन्यथा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि जींद शहर में रेस्टोरेंट,मिठाई की दुकानें, ढाबे सुबह 7 बजे से दोपहर तीन बजे तक व सांय को 6 बजे से रात 9 बजे तक खुले रखे जा सकते हैं।
इसी प्रकार से दूघ,फल व सब्जियों की दुकानें सांय 5 बजे से रात 8 बजे तक खोल सकते हैं। इस निर्णय का व्यापार मंडल तथा किरयाणा एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने स्वागत किया और एसडीएम को आश्वस्त करते हुए कहा कि शहर के सभी दुकानदार लॉकडाउन के सभी नियमों की अक्षरस: पालना करेंगे और नियमों की पालना करवाने में भी जिला प्रशासन का पूरा सहयोग करेंगे।
हरियाणा व्यापार मंडल ने किया निर्णय का स्वागत: हरियाणा व्यापार मंडल के प्रदेश प्रवक्ता राजकुमार गोयल ने जिला प्रशासन द्वारा व्यापारियों की मांग को लेकर लिए गए निर्णय पर खुशी जताते हुए कहा कि इस निर्णय का रैस्टोरेंट, ढाबो तथा मिठाई की दुकान व दूघ,फल तथा सब्जी बेचने वाले दुकानदारों को फायदा मिलेगा। उन्होंने कहा कि ढाबे रैस्टोरेंट व उक्त वर्णीत दुकाने खुलने से आमजन को भी सेवाएं मिलेंगी वहीं दुकानदारों को भी आर्थिक फायदा होगा।
बैठक में हरियाणा व्यापार मंडल के जिला प्रधान महावीर कम्पयूटर, व्यापार मंडल के नगर प्रधान इश्वर बंसल,हरियाणा व्यापार मंडल के प्रदेश प्रवक्ता राजकुमार गोयल, व्यापार मंडल के जिला सचिव सुरेश कुमार, उप प्रधान राधेश्याम ,सचिव सावर गर्ग, ऋषब जैन, अनिल अग्रवाल समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे।