सरकार नौकरी देने के प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री ने लगाई मोहर, खेल नीति में जल्द संसोधन कर खिलाडिय़ों की मांग को किया जाएगा पूरा
न्यूज डेक्स संवाददाता
पिहोवा। हरियाणा के खेल एवं युवा मामले मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि दिव्यांग खिलाडिय़ों को प्रदेश सरकार नई सौगात देने जा रही है। पैरा ओलंपिक खिलाडिय़ों को सामान्य खिलाडिय़ों की तर्ज समान नौकरी देने का खाका तैयार हो चुका है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल से इस प्रस्ताव को पास करने के लिए पूरी पैरवी की गई थी और अब मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पैरा ओलम्पिक खिलाडिय़ों को नई सौगात देते हुए नौकरी के प्रस्ताव पर अपनी मोहर लगा दी है।
खेलमंत्री संदीप सिंह ने बातचीत करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से ओलंपिक खेलों की तैयारी के लिए क्वालीफाई खिलाड़ी को पांच लाख रुपये एडवांस राशि दी जा रही है। इसके साथ-साथ अब पैरा ओलम्पिक खिलाड़ी को राष्टï्रीय व अंतर्राष्टï्रीय स्तर पर मैडल जीतने पर सरकारी नौकरी प्रदान की जाएगी। मुख्यमंत्री मनोहर लाल से खेल नीति में संसोधन की मांग की गई थी। पैरा खिलाडिय़ों को समान नौकरी देने पर मुख्यमंत्री ने मंजूरी दे दी है।
अब उसमें संशोधन का कार्य चल रहा है, जल्द ही पैरा खिलाडिय़ों को नई सौगात दी जाएगी। उन्होंने कहा कि पैरा एथलीट एसोसिएशन की अध्यक्ष दीपा मलिक ने उनसे मिलकर एबल और डिफरेंटली एबल खिलाडिय़ों को एक समान नौकरी देने की मांग रखी थी। इस मांग को सरकार के समक्ष रखा गया है और जल्द ही इस मांग को पूरा करवा दिया जाएगा। राज्य सरकार खेलों और खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित करने के लिए निरंतर खेल नीति में बदलाव कर रही है और ऐसी खेल नीति बनाने पर पूरा फोकस किया जा रहा है, जिसमें प्रदेश के ज्यादा से ज्यादा राष्टï्रीय और अंतर्राष्टï्रीय खिलाडिय़ों को फायदा पहुंचे।