न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। तूफान आने के 10 दिन बीत जाने के बाद भी खेतों की बिजली सप्लाई सुचारू नही हो पाई है। ऐसे में किसानों के सामने समस्या आन खडी हो गई है कि वे धान की रोपाई के लिए कैसे खेतों को तैयार करेंगें। जिन किसानों द्वारा धान के लिए पौध की बुआई की हुई है, पानी के बगैर पौध नष्ट होने की कगार पर है।
इतना ही नहीं धान रोपाई का समय 15 जून से शुरु हो जाएगा। ऐसे में काफी किसान तो ऐसे भी है जिन्होने पानी के अभाव में पौध की बुआई ही नही की है। ऐसे में कब किसान धान की पौध की बुआई करेंगें, कब पौध तैयार होगी व कब धान की रोपाई हो सकेगी, यह चिंता का विषय है।
गांव बारना के किसान जागेराम ने बुधवार को कहा कि 10 दिन पहले आंधी के कारण उसके खेत का ट्रांसफार्मर टका खंभ टूटने के कारण ट्रांसफार्मर नीचे गिर गया था। अनेकों बार वे शिकायत दर्ज करवा चुके हैं, इसे बिजली कर्मियों द्वारा आज तक भी ठीक नही किया गया है। बिजली सप्लाई न होने के कारण धान के लिए तैयार की जा रही पौध नष्ट होने की कगार पर है।
उन्होने आरोप भी लगाया कि जो लोग पैसे दे देते हैं बिजली कर्मी उनके खेतों की ही बिजली सप्लाई को चालू कर रहे हैं। किसान जागेराम ने मांग की है कि जल्द से जल्द खेतों की बिजली सप्लाई शुरु की जाए ताकि किसान समय से धान की रोपाई कर सकें।
वहीं बिजली विभाग के जेई नरेश सैनी ने जानकारी देते हुए कहा कि उनके क्षेत्र में 21 नए पोल मंगवाए गए हैं। ऐसे में गुरुवार तक सभी क्षेत्रों में बिजली की सप्लाई को सुचारू कर दिया जाएगा। उन्होने समस्या भी बताई कि एक ठेकेदार होने के कारण थोडा समय ज्यादा लगा है लेकिन जल्द ही इस समस्या से निजात मिल जाएगी।