तेल की कीमतें बढने से लगातार बढ रही है महंगाई : सैलजा
कोरोना की मार झेल रहे लोगों के जख्मों पर नमक छिड़क रही सरकार : अशोक अरोड़ा
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। तेल की बढ़ती कीमतों तथा बढ़ती महंगाई के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्षा कुमारी सैलजा और पूर्व मंत्री अशोक अरोड़ा के नेतृत्व में गुरद्वारा छठी पातशाही के निकट व इंडियन ऑयल पैट्रोल पंप के सामने धरना व प्रदर्शन किया। थानेसर हलके कार्यकर्ताओं ने इस धरने व प्रदर्शन में शामिल होकर भाजपा की केंद्र सरकार के विरूद्ध जमकर नारेबाजी की। देशभर में कांग्रेस पार्टी द्वारा पैट्रोल पंपों के सामने दिए गए इन धरनों की श्रृंखला में कुरुक्षेत्र में कुमारी सैलजा और अशोक अरोड़ा भी कार्यकर्ताओं के साथ धरने पर बैठे। धरने में महिला कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने भी बढ-चढकर भाग लिया।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्षा कुमारी सैलजा ने धरने में शामिल हुए कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें काफी कम होने के बावजूद भी पैट्रोल और डीजल की कीमतें प्रतिदिन बढ़ाई जा रही हैं। देश के कई शहरों में तो पैट्रोल का भाव 100 रूपए प्रति लीटर से अधिक हो गया है। उन्होने कहा कि तेल की बढ़ती कीमतों का प्रभाव सीधा महंगाई पर पडता है। पहले ही कोरोना की मार झेल रहे लोगों का काम धंधा ठप्प है। युवा बेरोजगार हो गए हैं उपर से बढ़ती महंगाई ने जनता की कमर तोड दी है। उन्होने कहा कि भाजपा सरकार कोरोना और महंगाई दोनो पर काबू पाने में बुरी तरह विफल रही है।
पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अशोक अरोड़ा ने कहा कि भाजपा सरकार कोरोना की मार झेल रहे लोगों के जख्मों पर मरहम लगाने की बजाए नमक छिड़कने का काम कर रही है। मई माह में ही 17 बार पैट्रोल और डीजल की कीमतें बढी और अब भी दिन-प्रतिदिन बढ रही हैं। उन्होने कहा कि पिछले दिनों प्रधानमंत्री जब राष्ट्र को संबोधित करने आए तो जनता को उम्मीद थी कि कोरोना की मार और किसान आंदोलन के चलते कुछ राहत देने की घोषणा करेंगें लेकिन प्रधानमंत्री सूखी वाह-वाही करके चले गए और केवल तीन रूपए प्रतिदिन का अनाज फ्री देने की घोषणा करके मोदी ने देश की गरीब जनता के साथ भद्दा मजाक किया है।
उन्होने कहा कि कोरोना के कारण दुकानदारों का काम धंधा ठप्प है। युवा बेरोजगार हो गए हैं, इनको राहत देने की बजाए सरकार की नीति के कारण दिन-प्रतिदिन महंगाई बढ रही है। किसानों के धान का एमएसपी 72 पैसे प्रतिग्राम बढ़ाया गया है जबकि 72 पैसे प्रति लीटर तो प्रतिदिन डीजल का भाव बढ रहा है। अरोड़ा ने कहा कि कांग्रेस ने अंतरराष्ट्रीय मार्किट में कच्चे तेल का भाव अधिक होने के कारण अपने राज में इसका प्रभाव देश की जनता पर नही पडने दिया। लेकिन आज सरकार की नीतियों के कारण प्रतिदिन तेल के भाव बढऩे से महंगाई आसमान को छू रही है।
प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लेते हुए अरोड़ा ने कहा कि आज हरियाणा बेरोजगारी में पूरे देश में पहले स्थान पर है। कोरोना महामारी में लोग इलाज के अभाव में मर गए। सरकार की स्वास्थय सेवाएं चरमरा कर रह गई हैं। देश में लाखों लोग आक्सीजन न मिलने के कारण तड़प-तड़प कर मर गए। हरियाणा सरकार को भी दिल्ली सरकार की तर्ज पर प्रत्येक छोटे दुकानदार व छोटे व्यापारी, रेहडी ऑटो व रिक्शा चालक इत्यादि के खाते में 5 हजार रूपए महिना नगद डालने चाहिए।
उन्होंने कहा कि व्यापारियों से रंगदारी मांगी जा रही है। प्रतिदिन हत्याएं हो रही है, कानून व्यवस्था का दिवाला पिट चुका है। किसान आंदोलन की चर्चा करते हुए उन्होने कहा कि तीनों कृषि कानून तुंरत रद्द करने चाहिए ताकि किसान सम्मान पूर्वक अपने घर लौट सकें। इस मौके पर सुभाष पाली, पवन चौधरी, जगदीश राठी, सुरेंद्र सैनी भिवानीखेड़ा, कपिल शर्मा, रणबीर बूरा, ओमप्रकाश हथीरा, चंद्रभान वाल्मिकी, अमित गर्ग शैंकी, सुलतान ब्राह्मण माजरा, सतबीर यारा, विनोद गर्ग, मन्नू जैन, विवेक मैहता विक्की, सतबीर शर्मा इत्यादि कार्यकर्ता मौजूद रहे।