हरियाणा प्राईवेट स्कूल यूनियन ने दी चेतावनी,अगर जल्द नहीं हुई दोषियों की गिरफ्तारी तो सभी प्राईवेट स्कूल संचालक सड़कों पर उतरने को विवश होंगे
न्यूज डेक्स संवाददाता
जींद।उचाना हलके के गांव अलीपुरा में सोमवार सुबह सवेरे सैर करने निकले एक स्कूल संचालक की कार सवार अज्ञात युवकों ने गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद हत्यारे फरार हो गए। सुरेश शर्मा (48) को कई गोलियां मारी गई, जिससे उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हालांकि आसपास के लोगों ने हमलावरों को ललकारा भी, मगर अपनी ओर तनी पिस्तौल देख वे चुप हो गए। मृतक के पुत्र की भी 3 साल पहले किसी विवाद में रोहतक में हत्या हुई थी, जिसमें वह गवाह था। इस मामले को उसी से जोड़कर देखा जा रहा है। पुलिस भी मौके पर पहुंची और छानबीन कर दी।
मूल रूप से अलेवा गांव निवासी सुरेश शर्मा पिछले लगभग 25 साल से अलीपुरा में स्वामी दयानंद मेमोरियल वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल का संचालन कर रहा था और परिवार सहित यहीं राह रहा था। सोमवार सुबह करीब 6 बजे सैर करने के वह गांव अलीपुरा से गांव काब्रच्छा की तरफ जा रहा था तभी कार में सवार होकर आए दो/तीन अज्ञात व्यक्तियों ने मास्टर सुरेश के सिर में गोली मार दी। इसके बाद कई गोलियां दागी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
वारदात के बाद अज्ञात गांव काब्रच्छा की तरफ भाग गए। समीप ही के लोगों ने ललकारा भी, मगर हमलावरों ने उनकी तरफ भी पिस्तौल तान दी, जिस कारण उन्होंने चुप रहने में ही भलाई समझी। बाद में सूचना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस कार्रवाई कर रही है। हमलावरों की तलाश में नाकेबंदी भी की गई, मगर कार सवार अज्ञात युवकों का कोई अतापता नहीं चल पाया।गौरतलब है कि करीब 3 साल पहले मृतक सुरेश का पुत्र नेकी राम कॉलेज रोहतक में पढ़ता था और वहीं उसकी भी हत्या हो गई थी। हत्या के उस केस में सुरेश शर्मा गवाह था। सुरेश हत्याकांड को उसी से जोड़कर देखा जा रहा है।
इधर इस घटना पर हरियाणा की प्राइवेट स्कूल यूनियन ने सुरेश स्कूल संचालक सुरेश शर्मा की हत्या का विरोध किया है।यूनियन ने मांग की है कि अगर जल्द से जल्द अपराधियों को नहीं पकड़ा गया तो हरियाणा के सभी प्राइवेट स्कूल संचालक सड़क पर उतरने को मजबूर हो जाएंगे।