*व्यापारियों के लिए गल घोटू बनी अफसरशाही : गर्ग
न्यूज डेक्स संवाददाता
बाबैन।हरियाणा लैड यूनियन के प्रधान संदीप गर्ग ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि प्रदेश में असंतुलित हो चुके उद्योग को बचाने के लिए सरकार को विशेष राहत पैकेज लेकर आना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से भारी भरकम करों में छूट देने के साथ अन्य रियायतें व्यापारियों को मिलनी चाहिए। क्योंकि कोविड रूपी भूकंप के झटकों से उद्योग पूरी तरह से डग्मगा गये है और ऐसे में अगर सरकार व्यापारियों का साथ नहीं देती तो कईं व्यापार बंद हो जाएंगे। जिससे मात्र व्यापारी ही नहीं अपितु इन उद्योगों के साथ जुड़े हजारों हाथ बेरोजगार हो जाएंगे जिससे प्रदेश की वित्तीय स्थिति पर करारी मार पड़ेगी। संदीप गर्ग लाडवा बाबैन में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि हरियाणा में उद्योग को बचाने के लिए भी प्रदेश सरकार को विशेष राहत पैकेज की घोषणा करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि व्यापारी अगर इस विपदा से बाहर निकलने का प्रयास कर रहा है लेकिन अफसरशाही व्यापार के लिए गल घोटू का काम कर रही है। ऐसे में व्यापारियों को कोई रास्ता नजर नहीं आ रहा और हर समय कर्ज व उद्योग बचाने की चिंता में व्यापारी मानिसक रूप से भी परेशान हो रहे हैं। संदीप गर्ग ने कहा कि कोविड की पहली लहर के बाद उद्योग में कुछ जान आनी शुरू हुई थी लेकिन दूसरी लहर ने ऐसा तांडवा मचाया कि व्यापारी खुद को ठगा सा महसूस कर रहे हैं। लेकिन अगर ऐसे में सरकार व्यापारियों का हाथ पकड़ती है तो व्यापारी वर्ग इस परेशानी से बाहर आ सकते हैं। वहीं संदीप गर्ग ने हरियाणा सरकार से यह भी मांग की कि प्रदेश में जिस जीएसटी रजिस्टर्ड व्यापारी की मौत कोविड के कारण हुई है उसके परिवार को दस लाख का मुआवजा दिया जाए।