सिरसा एडीशनल मंडी के कमीशन एजेंट की दुकान से हुई सीआईए प्रभारी की गिरफ्तारी
तीन लाख की थी डिमांड,एक लाख पहले ही ले चुका था सीआईए का प्रभारी अजय कुमार
न्यूज डेक्स संवाददाता
सिरसा। डबवाली अपराध शाखा के प्रभारी सब इंस्पेक्टर अजय कुमार को सिरसा एडिशनल अनाज मंडी के एक आढती से तीन। लाख रुपए की रिश्वत मामले में फरीदाबाद विजिलेंस टीम दो लाख रुपए लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई ड्यूटी मैजिस्ट्रेट गुरुदेव सिंह और विजिलेंस टीम डीएसपी कैलाश चंद्र की अगुवाई में हुई।
सुखबीर सिंह सुखा नाम के जिस व्यक्ति की शिकायत पर यह गिरफ्तारी हुई है उसके पिता बलदेव सिंह बल्ला अफीम तस्करी के मामले में जेल में है,जबकि सुखा की सिरसा की अनाज मंडी में कमीशन एजेंट की दुकान है और वह सिरसा स्थित हुड्डा कालोनी में रहता है। आरोप है कि आरोपित बल्ला के पुत्र सुखा ने सीआइए प्रभारी को पहले भी एक लाख रुपये दिए थे। सीआइए प्रभारी ने आरोपित बल्ला को शह देने के आरोप में परिजनों के खिलाफ कार्रवाई की धमकी दी हुई थी।
शिकायतकर्ता सुखा का कहना है कि उसके पिता बलदेव सिंह पैरोल पर थे, करोना व हार्ट की समस्या के कारण वह वापस जेल नहीं जा सके। इसी वजह से वे गैरहाजिर चल रहे थे। 15 जून को सीआइए प्रभारी अजय कुमार उनके घर आए और उनसे तीन लाख रुपये रिश्वत की डिमांड की थी। उन्होंने एक लाख रुपये मौके पर लिए,जिसकी शिकायत विजिलेंस महानिदेशक को शिकायत गई थी दी।
इस शिकायत के बाद विजिलेंस महानिदेशक के निर्देश पर फरीदाबाद विजिलेंस आइजी पीके अग्रवाल ने कार्रवाई करते हुए आरोपी सीआईए प्रभारी अजय कुमार की मोबाइल कॉल की रिकॉर्डिंग कराई और आज योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई को अंजाम देकर सीआइए डबवाली के प्रभारी सब इंस्पेक्टर अजय कुमार को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।