न्यूज डेक्स संवाददाता
रोहतक। हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने वीरवार को ऑनलाइन माध्यम से पंडित बीडी शर्मा पीजीआईएमएस रोहतक में विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया। इस दौरान रोहतक से भाजपा सांसद डा. अरविंद शर्मा भी ऑनलाइन माध्यम से जुड़े। जबकि पीजीआईएमएस रोहतक में हेल्थ यूनिवर्सिटी के वीसी डा. ओपी कालरा, निदेशक, डा. आरके यादव व चिकित्सा अधीक्षक डा. पुष्पा दहिया समेत विभिन्न वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। अनिल विज ने 2 ऑक्सीजन जेनरेटर प्लांट, न्यूरोसर्जरी की आईसीयू व हिमो डायलिसिस सेंटर का उद्घाटन किया, जबकि न्यूक्लीयर मेडिसिन कांप्लेक्स, लीनियर एक्सलेटर, कम्युनिटी सेंटर व कन्वेंशन हॉल का शिलान्यास किया। इस दौरान अपने संबोधन में स्वास्थ्य मंत्री व सांसद ने कोरोना संक्रमण के दौर में पंडित बीडी शर्मा पीजीआईएमएस के कार्यों की सराहना की। बाद में पत्रकारों से बातचीत में हेल्थ यूनिवर्सिटी के वीसी ने तमाम जानकारी दी।