न्यूज डेक्स संवाददाता
पिहोवा, 27 अगस्त। हरियाणा के खेल एवं युवा मामले मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि भाजपा ऐसी पार्टी है, जो बिना किसी भेदभाव के समान रूप से सभी को साथ लेकर चलती है। क्षेत्रवाद और जातिवाद के लिए इस पार्टी में कोई जगह नहीं है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल की विकासकारी नीतियों से प्रभावित होकर आए दिन सैकड़ों नए कार्यकर्ता पार्टी से जुड़ रहे हैं। खेलमंत्री गांव बोधनी में भाजपा पार्टी में शामिल हुए कार्यकर्ताओं के अभिनंदन समारोह में बोल रहे थे।
उन्होंने पार्टी का पटका पहनाकर सरपंच पक्ष एवं अन्य दर्जनों ग्रामीणों को पार्टी में शामिल किया। खेलमंत्री ने कहा कि गांव बोधनी में पिछले दिनों प्रदेश सरकार ने एक करोड़ 10 लाख रुपए की लागत से आधुनिक सुविधाओं से युक्त खेल स्टेडियम और 80 लाख रुपए की लागत से मैरिज पैलेस के निर्माण को मंजूरी दी है। विकास कार्यों से प्रभावित होकर ग्रामीणों ने भाजपा में शामिल होने का निर्णय लिया है।
खेलमंत्री संदीप सिंह ने कहा कि उनका लक्ष्य केवल हल्के का विकास करना है। उनका प्रयास यही रहता है कि यदि ग्रामीणों के बीच छोटे मोटे आपसी मतभेद को आपसी बातचीत से दूर किया जा सके, ताकि विकास कार्य प्रभावित ना हों। इस अवसर पर विनीत गोयल, मलिक कुमार, कृष्ण, बलदेव पंच, रणजीत, अमरजीत पंच, हरीश, देवेंद्र, सतपाल पंच व भूपेंद्र सिंह पंच सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहे।