न्यूज डेक्स इंडिया
दिल्ली। पिछले दिनों देश के कई पहाड़ी क्षेत्रों सहित लद्दाख भी प्राकृतिक आपदा की मार झेल रहा है। संसद में इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे सांसद एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष जामयांग सेरिंग नामग्याल ने केंद्र सरकार से प्रभावित लद्दाख क्षेत्र पर विशेष ध्यान देने की मांग की है। उन्होंने नार्थ ब्लॉक नई दिल्ली में गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, जो केंद्र शासित प्रदेशों और राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के प्रभारी हैं, से मुलाकात की और लद्दाख के कारगिल और लेह जिलों के विभिन्न स्थानों में चल रही बाढ़ की स्थिति से अवगत कराया और एमएचए का विशेष ध्यान देने की मांग की गई है।
लद्दाख के सांसद ने गृह राज्य मंत्री को एक विस्तृत लिखित प्रतिनिधित्व प्रस्तुत किया है, जिसमें प्राकृतिक आपदाओं के कारण चल रहे संकट जिसमें कारगिल, लेह और नुब्रा के सैकड़ों लोग अपनी आजीविका, आश्रय और संपत्ति खो चुके जरूरतमंद लोगों को तत्काल प्रतिक्रिया, राहत और पुनर्वास की भी मांग की। मंत्री नित्यानंद राय ने लद्दाख की बाढ़ की स्थिति की बारीकी से निगरानी और समय पर समीक्षा के लिए सांसद लद्दाख को सूचित किया और आगे केंद्र सरकार से केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख को पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया है।