न्यूज डेक्स संवाददाता
जींद। फूड सप्लाई इंस्पेक्टर तथा आर्मी में लगवाने के नाम पर 8 लाख रुपए हड़पने के आरोप में सिटी थाना पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी कर रुपए ऐंठने के आरोप में विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।सिटी थाना पुलिस को दी शिकायत में खेड़ी मसानियां गांव के कपूर सिंह ने बताया कि उसके बुआ के लडक़े फतेहाबाद के नांगली गांव निवासी रवि तथा उसके बेटे संदीप तथा भतीजेराजबीर को नौकरी लगवाने के नाम पर संगतपुरा गांव के रामनिवास ने उनसे 8 लाख रुपये एडवांस में लिए थे।
उन्होंने कहा था कि रवि को फुड सप्लाई इंस्पेक्टर के पद पर नौकरी लगवा देगा। इसके लिए रवि ने आवेदन किया हुआ था। इसके अलावा उसके बेटे और भतीजे को आर्मी में लगवाने का झांसा दिया। उन्होंने फुड सप्लाई में रवि को लगवाने के लिए 7 लाख रुपये और उसके बेटे तथा भतीजे को आर्मी में लगवाने के लिए 4-4 लाख रुपये में बात की थी। उन्होंने यह पैसे 2018 में लिए थे। रवि ने 2017 में फुड सप्लाई इंस्पेक्टर की पोस्ट के लिए पेपर दे रखा था।
कुछ दिन बाद सुनील ने बताया कि उसको पता चला है कि रामनिवास बहुत ही चालाक और धोखेबाज व्यक्ति है जो सरकारी नौकरी दिलवाने का झांसा देकर लोगों से पैसे एंठता है। फिर उन्होंने रामनिवास से फ ोन पर बात की और पैसे वापस देने को कहा। बार-बार फोन करने पर सुनील के दबाव से रामनिवास हमारे पैसे वापस देने की बात कही। रामनिवास ने कहा कि वह बकाया पैसे भी धीरे-धीरे दे देगा।
फिर कुछ दिन बाद जब रामनिवास से बकाया पैसे देने को कहा तो उसने पैसे देने से मना दिया और पुलिस को शिकायत देने की बात पर जान से मारने की धमकी दी। पैसे लेने के लिए 2 बार पंचायत भी हुई, लेकिन रामनिवास ने पैसे वापस नहीं दिए। सिटी थाना प्रभारी डॉ. सुनील कुमार ने बताया कि नौकरी लगवाने के नाम पर पैसे हड़पने के आरोप में रामनिवास के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।