न्यूज डेक्स संवाददाता
अंबाला। राखी के त्योहार को देखते हुए डाक विभाग ने महिलाओं के लिए खास तैयारी करते हुए एक वाटरप्रूफ लिफाफा तैयार किया है। ताकि बहने अपने भाई को राखी सुरक्षित भेज सके। इतना ही नही इस लिफाफे को सेनिटाइज भी किया जा सकता है।इसी महीने भाई और बहन के पवित्र रिश्ते यानि रक्षाबंधन का त्यौहार है।कोरोना के चलते एक से दूसरे राज्यों में आवाजाही नियम व शर्तों के साथ होने से इस बार हर साल से ज्यादा बहनों द्वारा अपने भाइयों को राखी डाक द्वारा ही भेजे जाने की उम्मीद है। जिसको देखते हुए डाक विभाग ने खास तौर पर तैयारी की है राखी पर कोरोना ओर बरसात की छाया ना पड़े इसके लिए डाक विभाग ने वाटर प्रूफ ओर आकर्षक लिफाफे तैयार करवाए है । जिनको आम जनता अपने नजदीकी डाकघर से मात्र 10 रुपए में इस लिफाफे को ले सकते है।
खास बात यह है कि इस लिफाफे को सेनिटाइज भी किया जा सकता है। जिससे ना तो यह फटता है और ना ही गीला होता है। ज़्यादा जानकारी देते हुए अंबाला डाक विभाग के हेड पोस्टमॉस्टर हरीष कुमार ने बताया कि डाक विभाग द्वारा राखी को लेकर 4 अलग-अलग रंगों में लिफाफे डिज़ाइन किए गए है जिन पर अदम्य चित्रकारी के साथ राखी बनी हुई है। अंबाला मंडल के सभी डाकघरों में यह लिफाफा उपलब्ध है जिसकी कीमत मात्र 10 रुपए है हमारे पास हर रोज 30 के लगभग राखी आर्डर बुक हो रहे है जिनमे से ज्यादातर आर्डर दूर दराज के इलाकों के लिए है ।
वही अंबाला छावनी एयर फोर्स में नौकरी करने वाले सुभाष ने भी नए एनवेलप में अपने बिहार के मुजफ्फरपुर अपने परिवार को राखी भेजी है उन्होंने बताया कि यह डाक विभाग की काफी अच्छी पहल है जो इतने अच्छे डिज़ाइन में वाटरप्रूफ लिफाफे तैयार करवाए है जो बरसात या सेनिटाइज करने पर भी खराब नही होंगे।