न्यूज डेक्स इंडिया
दिल्ली। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार का नाम बदलकर मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार किए जाने का स्वागत किया। साथ ही उन्होंने कहा कि यह एक अच्छी शुरुआत हुई है। इसके बाद नरेंद्र मोदी स्टेडियम और अरुण जेटली स्टेडियम के नाम बदल कर खिलाड़ियों के नाम पर रखे जाने चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ट्वीट कर खेल रत्न पुरस्कार को हाकी के महान खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद के नाम पर किए जाने की जानकारी साझा की थी।
सुरजेवाला बोले मेजर ध्यानचंद का नाम, अगर भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने छोटे राजनीतिक उदेश्यों के लिए नहीं घसीटते तो अच्छा होता। उन्होंने कहा राजीव गांधी इस देश के नायक थे और हमेशा रहेंगे। राजीव गांधी किसी पुरस्कार से नहीं, बल्कि अपनी शहादत, विचार और आधुनिक भारत के निर्माण के लिए जाने जाते हैं। साथ ही सुरजेवाला ने तंज कसा कि ओलंपिक वर्ष में प्रधानमंत्री मोदी ने खेल का बजट 230 करोड़ रुपये काटा और अब ध्यान भटकाया जा रहा है।
उन्होंने उम्मीद जताई है कि देश के खिलाड़ियों के नाम पर स्टेडियम का नाम रखा जाएगा। इसकी शुरुआत नरेंद्र मोदी और अरुण जेटली स्टेडियम का नाम बदल कर पीटी उषा, सरदार मिल्खा सिंह, मैरी कॉम, सचिन तेंदुलकर, गावस्कर और कपिल देव के नाम से होनी चाहिए।