न्यूज डेक्स संवाददाता
कैथल। पुलिस कांस्टेबल पद के लिए सात और आठ अगस्त की लिखित परीक्षा का पहले ही दिन पेपर लीक होने का मामला विपक्ष हाथों हाथ ले रहा है। कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर हरियाणा सरकार पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने ट्वीट कर पूछा कि
क्या अब हरियाणा पुलिस कोंस्टेबल का पेपर लीक हुआ, जिसकी परीक्षा चल रही है ?
क्या पेपर सॉल्वर “आन्सर की” के साथ हुए हैं गिरफ़्तार ?
क्या आज शाम के 5 बजे होने वाला पेपर भी बनेगा “पेपर लीक गैंग” का शिकार?
लाखों बच्चों के भविष्य का क्या होगा?
क्या शाम 5 बजे के कोंस्टेबल “पेपर” व “आन्सर की” सुरक्षित हैं या फिर “पेपर माफिया” के हाथ लग गए हैं ?
क्या प्रदेश में “खर्ची और पर्ची” का राज चलेगा और युवाओं का भविष्य लूटेगा?
क्यों खट्टर सरकार सामने आ सारी बात का खुलासा नहीं करती ? आज का पेपर लीक होने की गूंज अगले कई दिनों तक सत्ता पक्ष के कानों में गूंजने वाली है। विपक्ष इस मुद्दे को जोरशोर से उठा रहा है।