न्यूज डेक्स हरियाणा
जींद। सजा दो घर गुलशन सा, आज मेरी सरकार आए हैं–मैं जोगन बन जाऊं मनमोहन मुरली वाले की–तेरी मुरली की धुन सुन मै बरसाने ते आई—-आदि भजनों से कलाकारों ने शनिवार शाम को सफीदों गेट स्थित पुराणों में वर्णित प्राचीन भूतेश्वर तीर्थ पर श्री कृष्ण छठी महोत्सव में शमां बंधा। इस दौरान भगवान श्री कृष्ण जन्म से संबंधित सुंदर- सुंदर झांकियां प्रस्तुत की गई। भगवान कृष्ण के रूप में एक बालक द्वारा मटकी फोड़ना आकर्षण का केंद्र रहा।महोत्सव में मुख्य यजमान के तौर पर शिक्षा विभाग हरियाणा की उप निदेशक वंदना गुप्ता ने शिरकत की।
अध्यक्ष के तौर पर तीर्थ प्रबंधक सीमिति शिव प्राचीन महादेव ट्रस्ट के प्रधान देसराज अरोड़ा उपस्थित रहे। महोत्सव में आशीष प्रजापति एंड पार्टी के कलाकारों के भजनों पर श्रद्धालु जमकर झूमे। सुमन स्कूल के बच्चों ने सुंदर-सुंदर झांकियां प्रस्तुत की।इससे पहले महोत्सव की शुरआत विधिवत पूजन से की गई। मुख्य यजमान वंदना गुप्ता को शाल व श्रीमद्भागवत गीता भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर ट्रस्ट के मांगें राम प्रजापत, विजय कौशिक, लखन मल्होत्रा, आज़ाद सैनी एडवोकेट, रमेश सैनी, पुरुषोत्तम शर्मा, विजय बब्बल, योगेश सैनी, अनमोल, भव्य सैनी, सुनील गोगी, अजय गुप्ता, सुनीता शर्मा, सुनीता रानौलिया, कौशल आदि मुख्य तौर पर मौजूद रहे।-अरे द्वारपालों कन्हैया से कह दो—सुमन स्कूल के बच्चों ने अरे द्वारपालों कन्हैया को कह दो जाके भजन पर जब प्रस्तुति दी तो श्रोता भावविभोर हो गए। इस स्कूल के बच्चों ने कई अन्य प्रस्तुतियां भी दी, जिससे श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो गए।