पांच अक्टूबर तक सामान्य शुल्क के साथ विद्यार्थी भर सकते हैं परीक्षा फार्म
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र।श्रीकृष्ण आयुष विश्वविद्यालय ने बेच जुलाई 2021 के एमडी/एमएस आयुर्वेद, डी-फार्मा प्रथम वर्ष, बीएचएमएस और बीएएमस प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए विशेष वार्षिक परीक्षा फार्म भरने की डेट शीट जारी की है। विद्यार्थी पांच अक्टूबर तक सामान्य परीक्षा शुल्क के साथ परीक्षा फार्म भर सकते हैं। आयुष विश्वविद्यालय की परीक्षा शाखा ने कुलपति डॉ. बलदेव कुमार धीमान के निर्देशानुसार इसकी अधिसूचना जारी कर दी है।
परीक्षा शाखा नियंत्रक डॉ. सतीश वत्स ने बताया कि एमडी/एमएस आयुर्वेद, डी-फार्मा प्रथम वर्ष, बीएचएमएस और बीएएमस प्रथम वर्ष के उन विद्यार्थियों के लिए विशेष वार्षिक परीक्षा फार्म विश्वविद्यालय द्वारा जारी किया गया है। जिनका एडमिशन जुलाई साल 2021 बेच में कोरोना महामारी के कारण निर्धारित समय अवधि के बाद हुआ। इसकी आधिकारिक अधिसूचना विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। जहां से विद्यार्थी परीक्षा फार्म भरने संबंधी ओर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते है। सभी विद्यार्थी पांच अक्टूबर तक सामान्य परीक्षा शुल्क के साथ अपना फार्म भर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि बीएएमएस प्रथम प्रोफेशनल, बीएचएमएस का सामान्य परीक्षा शुल्क पांच हजार, डी-फार्मा आयुर्वेद का चार हजार व एमडी/एमएस आयुर्वेद का सात हजार पांच सौ रुपए विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित किया गया है। परीक्षा फार्म विलंब से भरने पर अतिरिक्त शुल्क पांच सौ रुपए विद्यार्थियों को देने होंगा। परीक्षाएं विद्यार्थियों द्वारा फार्म भरने के बाद विश्वविद्यालय की परीक्षा शाखा द्वारा निर्धारित समय अवधि पर कराई जाएंगी। परीक्षाएं ऑफलाइन माध्यम से ही कराई जाएंगी। जिसमें सरकार द्वारा निर्धारित कोविड-19 गाइडलाइन का पालन किया जाएगा।