विद्यार्थियों को न्यूजरूम से जोड़ने के लिए ऐसे एमओयू समय की जरूरत
जनसंचार एवं मीडिया प्रौद्योगिकी संस्थान एवं न्यूजहाउंड के बीच विद्यार्थियों की ट्रेनिंग व प्लेसमेंट के लिए एमओयू
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने कहा है कि विद्यार्थियों को अध्ययन के समय से ही आत्मनिर्भर बनाना वर्तमान समय की आवश्यकता है। विद्यार्थियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए मीडिया उद्योग एवं शिक्षण के बीच एमओयू बहुत ही जरूरी है। वे शुक्रवार को विश्वविद्यालय के कमेटी रूम में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय एवं न्यूजहाउंड के बीच विद्यार्थियों की ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट के लिए हुए एक समझौते के समय संबोधित कर रहे थे। कुलपति ने जनसंचार एवं मीडिया प्रौद्योगिकी संस्थान एवं न्यूजहाउंड को इसके लिए बधाई दी।
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की ओर से कुलसचिव डॉ संजीव शर्मा एवं न्यूजहाउंड की ओर से अर्जुन समर महेन्द्रन ने हस्ताक्षर किए। कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ ने कहा कि इस समझौते से विद्यार्थियों को अध्ययन के समय में ही न केवल व्यावहारिक प्रशिक्षण मिलेगा बल्कि वे स्कोलरशिप भी ले सकेंगे। विश्वविद्यालय में भी विद्यार्थियों के सहयोग के लिए पहले से ही अर्न वहाइल लर्न स्कीम है जिसके तहत विद्यार्थियों को अध्ययन के समय सहायता दी जाती है। कुलपति ने कहा कि विद्यार्थी आत्म निर्भर एवं सशक्त होंगे तभी वे भविष्य में विभिन्न क्षेत्रों में देश का नाम रोशन कर सकेंगे। एक शिक्षण संस्थान के रूप में यह हम सभी का नैतिक दायित्व है कि हम उन्हें न केवल अच्छे से प्रशिक्षित करें बल्कि वे उद्यमशील बने व अपने समाचार संस्थान स्वयं बनाएं इसके लिए विद्यार्थियों को प्रेरित करने की आवश्यकता है।
इस समझौते के होने से विद्यार्थियों का कौशल विकास भी होगा और वे उद्योग से जुड़ भी सकेंगे। न्यूजहाउंड इंडिया फाउंडेशन के संस्थापक अर्जुन समर महेन्द्रन ने कहा कि न्यूजहाउंड का उद्देश्य क्लासरूम व न्यूजरूम के बीच एक कड़ी के रूप में काम करना है। इस समझौते के तहत पत्रकारिता के विद्यार्थी कुरुक्षेत्र व आसपास के जिलों के समाचार न्यूजहाउंड को भेज सकेंगे। न्यूजहाउंड विद्यार्थियों को स्कोलरशिप के साथ-साथ बाईलाइन देगा व प्रत्येक विद्यार्थी हर माह नियमित रूप से कुछ न कुछ अर्जित कर सके इस दिशा में प्रयास करेंगा। विद्यार्थियों में से ही एक मेंटर स्टूडेंट वोलंटियर चयनित किया जाएगा जिसे न्यूजहाउंड हर माह पांच से दस हजार रूपये प्रति माह देगा।
इसके साथ न्यूहहाउंड विद्यार्थियों की देश भर के विशेषज्ञों से ट्रेनिंग भी करवाएगा ताकि वे कुशल मीडियाकर्मी बनकर अपने जीवन में कामयाब बन सकें। इसके लिए उन्होंने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो सोमनाथ सचदेवा, कुलसचिव डॉ संजीव शर्मा का आभार जताया। संस्थान की निदेशिका प्रो. बिन्दु शर्मा ने कहा कि इन समझौतों का उद्देश्य विद्यार्थियों को बेहतर वातावरण देना है ताकि वे मीडिया उद्योग के दिग्गजों से प्रशिक्षण प्राप्त करें, अध्ययन के दौरान ट्रेनिंग करें व आने वाले कल में देश के लिए सफल उद्यमशील बनें।इस मौके पर डीन एकेडमिक अफेयर प्रो मंजूला चौधरी, डीन कॉमर्स एण्ड मैनेजमैंट प्रो बीएस बोदला, डॉ मधुदीप सिंह, रोमा सिंह, डॉ अशोक कुमार, डॉ आबिद अली, कंवरदीप शर्मा व न्यूजहाउंड की कानूनी सलाहकार पवनी नाथ मौजूद थे।