छोटी-छोटी घटनाओं से मिलती है बड़ी सीख: कर्नल सिंह
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। जीवन में यदि आप सफलता के शिखर पर पहुंचना चाहते हो तो उसके लिए अपने दैनिक जीवन में होने वाली विभिन्न घटनाओं से प्रेरणा लें, आपके आसपास जो भी घटित हो रहा है उसके पीछे के कारण को समझने की कोशिश करें। जीवन में होने वाली छोटी-छोटी घटनाओं से हमें बहुत कुछ सीखने और समझने को मिलता है और इस प्रकार से जो ज्ञान हमें प्राप्त होता है वह दुनिया की किसी किताब में नहीं मिलेगा। उक्त शब्द गुरुकुल कुरुक्षेत्र में 11वीं के छात्रों के लिए आयोजित ‘हव टू गेट व्हाट यू वांट फ्रोम लाइफ’ वर्कशॉप में क्रांतिधरा मेरठ से पधारे कर्नल डॉ0 सत्येन्द्रपाल सिंह ने कहे। बता दें कि कर्नल सिंह ने ‘ह्यूमन वैल्यूज’ पर पीएचडी की है और देष के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में वे बच्चों को मोटिवेट कर चुके हैं। कार्यशाला में पहुंचने पर गुरुकुल के प्रधान कुलवन्त सिंह सैनी, निदेशक व प्राचार्य कर्नल अरूण दत्ता ने कर्नल सत्येन्द्रपाल सिंह व विद्या भारती से सुधीर आर्य का जोरदार स्वागत किया। इससे पूर्व गुरुकुल के मुख्य संरक्षक संजीव आर्य ने ‘जो जिन्दगी पुरुषार्थ के सांचे में ढली है’ गीत सुनाकर बच्चों को पुरुषार्थी बनने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर सूबेदार एस. के मोहन्ती, सूबेदार बलवान सिंह, दिनेश राणा, आनन्द सिन्हा, पंकज धीर, रमन कुमार आदि उपस्थित रहे।
इस दौरान कर्नल सिंह ने छात्रों को जीवन में लक्ष्य निर्धारण और उसे प्राप्त करने के लिए महत्त्वपूर्ण टिप्स दियें। उन्होंने डैमो के माध्यम से मस्तिष्क और मन की कार्यप्रणाली को भी समझाने का प्रयास किया। कर्नल सिंह ने कहा कि अक्सर हम किसी दूसरे के द्वारा कही हुई बातों को केवल सुनते हैं, उस पर मनन नहीं करते जबकि ऐसा करना हमेशा सही नहीं होता। जो बात आपको कही जा रही है, उसका क्या अर्थ है और वह आपके हित में है या नहीं, इस पर आपको जरूर विचार कर लेना चाहिए। उन्होंने चेतन और अवचेतन मस्तिष्क के बारे में विस्तार से बताया और विद्यार्थियों को हमेशा अपने दिमाग को एक्टिव रखने की सलाह दी। इस दौरान उन्होंने छात्रों के मन में उठ रहे विभिन्न प्रश्नों का बेहद सरल और सटीक जवाब देकर उनकी शंकाओं को शांत किया। प्रधान कुलवन्त सैनी ने शाल भेंट कर कर्नल सत्येन्द्रपाल सिंह का अभिनन्दन किया, वहीं कर्नल अरुण दत्ता ने कार्यशाला में पधारने पर कर्नल सिंह, सुधीर आर्य व अन्य अतिथियों का आभार व्यक्त किया।