कृषि विभाग के अधिकारियों ने डीएपी खाद विक्रेताओं के स्टॉक को किया चैक
एक खाद विक्रेता के लाईसेंस को सस्पैंड करने की सिफारिश
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। किसानों से डीएपी खाद की किल्लत को लेकर मिल रही शिकायतों को लेकर कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के अधिकारियों ने डीएपी खाद विक्रेताओं के स्टॉक को चैक किया। इस जांच के दौरान कृषि विभाग ने एक खाद विक्रेता का लाईसेंस सस्पैंड कर दिया है और एक अन्य मामले में खाद विक्रेता के लाईसेंस को सस्पैंड करने की सिफारिश की गई है। कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उपनिदेशक डा. प्रदीप मील की तरफ से सोमवार को देर सायं जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा मंडियों में खाद विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों पर खाद की कालाबाजारी को रोकने के लिए छापेमारी की जा रही है। विभाग ने डीएपी खाद की किल्लत को दूर करने के लिए आवश्यक कदम भी उठाए जा रहे है। सभी खाद विक्रेताओं को निर्देश दिए गए है कि प्रतिदिन खाद का स्टॉक दुकान के डिस्पले बोर्ड पर लिखना होगा तथा किसी भी खाद विक्रेता के विरुद्घ यदि विभाग को शिकायत मिली तो सम्बन्धित खाद विक्रेता के विरुद्व उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इतना ही अनियमता पाए जाने पर लाइसेंस सस्पैंड करने के अलावा कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।