पुरुष सिपाही पद की परीक्षा को लेकर परीक्षा केन्द्रों पर किए गए कड़े सुरक्षा प्रबंध
अधिकारियों को दिए परीक्षा केन्द्रों पर सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाने के निर्देश
शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई पुरुष सिपाही पद की परीक्षा
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। उपायुक्त मुकुल कुमार ने कहा कि सभी परीक्षा केंद्रों में परीक्षार्थियों के लिए सरकार की हिदायतों के अनुसार तमाम सुविधाओं का प्रबंध किया गया है ताकि परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो। इसके अलावा परीक्षा को शांतिपूर्ण सम्पन्न करवाने तथा नकल रहित सम्पन्न करवाने के लिए पर्याप्त संख्या में अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है। उपायुक्त मुकुल कुमार सोमवार को जिला कुरुक्षेत्र के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में पुरुष सिपाही पद की परीक्षा को लेकर बनाए गए परीक्षा केंद्रों की व्यवस्था को चैक करने के उपरांत बातचीत कर रहे थे। इससे पहले उपायुक्त मुकुल कुमार, पुलिस अधीक्षक धीरज कुमार सेतिया ने शहर व आसपास के क्षेत्रों में शिक्षण संस्थानों में बनाएं गए सेंटरों की सुरक्षा व्यवस्था तथा अन्य प्रंबधोंं का निरीक्षण किया।
उपायुक्त ने सभी सेंटरों में अधिकारियों की हाजिरी को जांचा और नियमानुसार सेंटरों में व्यवस्था का निरीक्षण किया। उपायुक्त ने कहा कि परीक्षाओं को सुचारु रुप से सम्पन्न करवाने के लिए अधिकारियों को ड्यूटी मजिस्ट्रेट और चेकिंग के लिए फ्लाईंग स्क्वायड भी नियुक्त किए हुए है। प्रशासन की तरफ से पुरुष सिपाही पद की परीक्षा के लिए सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए है। इन इंतजामों के बीच परीक्षा का संचालन किया जा रहा है। इस परीक्षा के लिए बनाए गए सेंटरों के बाहर व अंदर पर्याप्त मात्रा में अधिकारी व कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है। पुरुष सिपाही पद के लिए सोमवार को सुबह और सायं के सत्र में आयोजित परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई है। डीईओ अरुण आश्री ने कहा कि पुरुष सिपाही पद की परीक्षा में 10.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक के सत्र में थानेसर, पिहोवा व शाहबाद में कुल 60 सेंटर बनाए गए है इन केंद्रों में कुल 16600 परीक्षार्थी को परीक्षा देनी थी, जिसमें से 6832 परीक्षार्थियों ने यह परीक्षा दी है और 9768 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे है।