न्यूज डेक्स संवाददाता
जींद। पिल्लूखेड़ा थाना क्षेत्र के गांव भुरायण के एक युवक को 5 लाख रुपए की लिमिट वाला क्रेडिट कार्ड बनवाने का झांसा देकर उससे 40 हजार रुपए ठग लिए। पुलिस ने इस मामले में युवक को नामजद कर उसके खिलाफ धोखाधड़ी करने के आरोप में विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।भुरायण गांव के संदीप कुमार ने पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 13 सितम्बर को उसके पास सन्नी नामक युवक आया। उसके बताया कि वह एसबीआई बैंक में कार्य करता है। वह एसबीआई बैंक में क्रेडिट कार्ड बनवा देगा। इस पर उसने पूछा कि पहले भी कोई क्रेडिट कार्ड है। उसने बताया कि एक्सिस बैंक से क्रेडिट कार्ड बनवाया हुआ है और उसकी 1.50 लाख रुपए की लिमिट है। फिर उसने कहा कि वह एसबीआई बैंक से 5 लाख रुपए की लिमिट का कार्ड बनवा देगा। उसने एक्सिस कार्ड की स्टेटमैंट मांगी। इस पर उसने आधार कार्ड की कॉपी, पेन कार्ड और बैंक की स्टेटमैंट दे दी। अगले दिन 14 सितम्बर को दोबारा फिर आया और उसे मेल करने के लिए उसका मोबाइल फोन मांगा। जिस पर उसने मोबाइल फोन दे दिया। 16 सितम्बर को उसका फोन आया और कहा कि वह एक लिंक भेज रहा है और उसका ओटीपी बताना। इस बात को वह समझ गया और उसे ओटीपी नम्बर नहीं बताया। उसे पता चला कि 14 सितम्बर को क्रेडिट कार्ड से 40 हजार रुपए निकाले गए हैं। जांच अधिकारी इंस्पैक्टर हरिओम ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में (बिहार) के जिला मुज्जफरपुर के गांव बहिलवाड़ा निवासी सन्नी शुक्ला को नामजद कर उसके खिलाफ धोखाधड़ी कर रुपए ऐंठने के आरोप में विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।