न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। थानेसर टीम ने शहर के बाजारों में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। अभियान के दौरान नगरपरिषद टीम बाजार में पहुंची और जिन दुकानदारों ने अपना सामान बाहर सडक़ पर लगाया हुआ था उनका सामान अंदर करवाया और दोबारा अतिक्रमण न करने की चेतावनी देकर छोड़ा गया। नगरपरिषद के मुख्य सफाई निरीक्षक रुपरविंद्र बिश्नोई ने बताया कि डीसी मुकुल कुमार व नगरपरिषद के कार्यकारी अधिकारी बलबीर सिंह के निर्देशानुसार यह अभियान चलाया जा रहा है अभी अतिक्रमण करने वालों को समझाया और चेतावनी दी गई है, यदि इनका यही रवैया रहा तो जल्द ही पूरे दलबल के साथ अतिक्रमण करने वालों से निपटा जाएगा। नप की तरफ से आज मेन बाजार, पालिका बाजार, सीकरी चैक जहां सबसे अधिक अतिक्रमण है वहां जाकर दुकानदारों को समझाया।
मुख्य सफाई निरीक्षक ने बताया कि अतिक्रमण करने से सडक़ें तंग हो जाती है और पैदल चलने वालें लोगों के साथ-साथ वाहन चालकों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इससे दुर्घटना होने का अंदेशा भी बना भी रहता है। उन्होंने बताया कि दुकानदार नहीं मानते तो जल्द ही नप की पूरी टीम पुलिस बल के साथ अतिक्रमण करने वालों के सामान को तो जब्त करेगी ही साथ में चालान करने करने जैसी कार्रवाई को भी अमल में लाया जाएगा। नप की कार्रवाई होते देख कई दुकानदारों ने अपना सामान दुकानों के अंदर रख लिया। अतिक्रमण हटाने को लेकर नप गंभीर हो गया है।
इस मुद्दे को लेकर बुधवार को नगरपरिषद के कार्यकारी अधिकारी बलबीर सिंह रोहिल्ला ने सिटी टैफिक एसएचओ रामकरन के साथ मिटिंग की। कार्यकारी अधिकारी ने दुकानदारों से अपील कि वे अपना सामान दुकान के अंदर ही रखें। सामान बाहर रखने से आमजन को आने जाने में परेशानी होती है और बाजार में जाम की स्थिति पैदा होती है। नगरपरिषद की तरफ से अतिक्रमण हटाने वाली टीम में सफाई निरीक्षक संजय कुमार, केएल बठला, अनूप सिंह, अजय कुमार, आकाश, सुनील कुमार, सफाई दरोगा कर्मवीर आदि मौजूद रहे।