हिन्दु परम्पराओं में मातृशक्ति को शुरू से ही दिया गया है सम्मान
जीओ गीता द्वारा आयोजित मातृशक्ति सम्मेलन में उमड़ा जनसैलाब
दीप प्रज्ज्वलन से मंच संचालन तक की सारी बागडोर सम्भाली मातृशक्ति ने
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। गीता महोत्सव के उपलक्ष में जीओ गीता तथा श्रीकृष्ण कृपा परिवार द्वारा गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद के सानिध्य में गीता ज्ञान संस्थानम में आयोजित मातृशक्ति सम्मेलन में हजारों की संख्या में महिलाओं ने भाग लिया। इस कार्यक्रम के संचालन की बागडोर पूरी तरह से मातृशक्ति के हाथ में रही। कार्यक्रम का शुभारंभ करनाल की मेयर रेणू बृज गुप्ता, रेडक्रॉस हरियाणा की वाईस चेयरमैन सुषमा गुप्ता, प्रोफेसर शुचि स्मिता, मधु शर्मा दिल्ली ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। पठानकोट निवासी शोभा परासर ने मंच संचालन की बागडोर संभाली, जबकि दिल्ली से आई प्रसिद्घ भजन गायक अलका गोयल ने श्रीकृष्ण व राधा भाव के भजन सुनाकर उपस्थित महिलाओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। पठानकोट से आई मधु शर्मा ने कार्यक्रम के अंत में स्वामी ज्ञानानंद व मातृशक्ति का आभार व्यक्त किया। इस सम्मेलन में हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश तथा गुजरात से आई करीब 5 हजार से अधिक मातृ शक्ति ने उत्साह पूर्वक भाग लिया।
इस कार्यक्रम में अंध विद्यालय पानीपत की नेत्रहीन बच्चियों ने गीता पाठ करके सबको मुग्ध कर दिया वहीं वात्सल्य वाटिका की बच्चियों ने भी गीता का पाठ करके श्रोताओं को आकर्षित किया। इस अवसर पर पठानकोट निवासी ममता द्वारा तैयार की गई गीता जी के 18 अध्यायों की सीडी का विमोचन भी गीत मनीषी स्वामी ज्ञानानंद द्वारा किया गया। गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद महाराज ने अपने आर्शीवचन में कहा कि हिन्दु परम्परा में नारी शक्ति को शुरू से ही सम्मान दिया गया है। हर अवतार से पहले नारी शक्ति का नाम लिया जाता है। जैसे कृष्ण से पहले राधा, राम से पहले सीता, शिवजी से पहले पार्वती का सम्बोधन होता है, इस प्रकार नवरात्रों में कन्या पूजन इस बात का प्रमाण है कि सनातन परम्पराओं में नारी शक्ति को मान-सम्मान दिया गया है। उन्होंने कहा कि नारी शक्ति बच्चों में गीता के प्रति भावना पैदा करे और भारतीय संस्कृति के संस्कार बच्चों में पैदा करे।
कोविड के दिनों में नारी शक्ति ने सेवा भाव में कोई कसर नहीं छोडी नारी शक्ति हर क्षेत्र में अग्रणीय है। बच्चों को गौसेवा और गीता पाठ के संस्कार की भावना पैदा करने का काम नारी शक्ति ही कर सकती है। गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद ने कहा कि जो भी संस्था या व्यक्ति गीता के प्रति सम्पर्ण भाव से काम करेगा उसका जीओ गीता सम्मान करेगी। प्रत्येक मानव को द्वेष छोडकर निष्ठïा भाव से कार्य करना चाहिए। जीओ गीता और कृष्ण कृपा परिवार का लक्ष्य केवल मात्र गीता है। घर-घर में गीता पहुंचे यही आह्वïान जीओ गीता का है। उन्होंने कहा कि व्यक्ति को अंहकार छोडकर सार्थक कार्य करना चाहिए तभी ठाकुर जी कृपा होती है। इस सम्मेलन में इंगलैंड से आए अरूण ठाकुर, कनाडा से पम्मी, उत्तर प्रदेश के पूर्व गृह सचिव एमपी मिश्रा, जीओ गीता के राष्टï्रीय महामंत्री प्रदीप मित्तल, हरियाणा योग आयेाग के चेयरमैन जयदीप आर्य, हनुमान मंदिर सभा के प्रधान केके धमीजा सहित अनेक गणमान्य लोगों ने भी भाग लिया।