योग्य आवेदक 1 फरवरी से कर सकेंगे आवेदन, अंतिम तिथि 7 फरवरी
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा के निर्देशानुसार विश्वविद्यालय की ओर से विभिन्न विषयों में शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए पीएचडी पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए अधिसूचना जारी की है। लोक सम्पर्क विभाग के उपनिदेशक डा. दीपक राय ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए विभिन्न पीएचडी पाठ्यक्रमों में प्रवेश परीक्षा के माध्यम से योग्य अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन की अधिसूचना जारी की है। उन्होंने बताया कि पात्र आवेदक 1 फरवरी से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे तथा आवेदन की अंतिम तिथि 7 फरवरी निर्धारित है। इसके बाद अभ्यर्थी विलम्ब शुल्क के साथ 9 फरवरी तक आवेदन कर सकेंगे। डा. दीपक राय बब्बर ने बताया कि पीएचडी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन पत्र, प्रवेश के लिए अनुसूची, शुल्क संरचना, प्रत्येक विभाग/संस्थान में रिक्त सीटों की संख्या तथा मुख्य विषयों व अलाईड विषयों की सूची विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
विभागों में रिक्त सीटें
शैक्षणिक सत्र 2021-22 में विभिन्न पीएचडी पाठ्यक्रमों में प्रवेश परीक्षा के माध्यम से दाखिले होंगे। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के बायोकैमिस्ट्री में 3 सीटों, बायोटेक्नोलॉजी की 2 सीटों, कम्प्यूटर साइंस एंड एप्लीकेशनस विभाग में 1, शिक्षा विभाग की 1, इलेक्ट्रॉनिक्स साइंस की 15, अंग्रेजी विभाग की 1, ललित कला विभाग की 1, जियोफिजिक्स विभाग की 3, इस्ट्रुमेंटेशन विभाग की 15, पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विभाग की 1, शारीरिक शिक्षा विभाग की 5, लोक प्रशासन की 3, संस्कृत-पालि प्राकृत विभाग की 3, सोशल वर्क विभाग की 2, टूरिज्म एंड होटल मैनेजमेंट की 5, पर्यावरण अध्ययन संस्थान की 2, जनसंचार एवं मीडिया प्रौद्योगिकी संस्थान की 1, फार्मास्युटिक्ल साइंसिज संस्थान की 16 तथा यूआईईटी में विभिन्न पाठ्यक्रमों की 28 सीटों व यूनिवर्सिटी आॅफ स्कूल मैनेजमेंट की 5 सीटों पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं जिनके लिए योग्य अभ्यर्थी 1 फरवरी से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।