विधायक सुभाष सुधा ने नए बस स्टैंड बनाने के लिए परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा को सौंपा मांग पत्र
केडीबी की जगह पर बनाया जाए नया बस स्टैंड, लोगों को मिलेगी ट्रैफिक की समस्या से निजात
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि बीआर इन्टरनेशनल चौक के पास कुुरुक्षेत्र के नए बस स्टैंड की योजना पर काम शुरू किया गया है। इस योजना के अनुसार चौक के पास स्थित कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड की जमीन पर नया बस स्टैंड बनाया जा सकता है। यह नया बस स्टैंड थानेसर के पुराने बस स्टैंड को शिफ्ट करने के उद्देश्य से बनाया जाएगा। इस नए बस स्टैंड को बनाने के लिए हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा को एक मांग पत्र भी सौंपा गया है। विधायक सुभाष सुधा ने बुधवार को बातचीत करते हुए कहा कि थानेसर विधानसभा क्षेत्र के हजारों लोगों ने उनके समक्ष शहर की ट्रैफिक समस्या से निजात दिलवाने और पुराने बस स्टैंड को शिफ्ट करके किसी दूसरी जगह पर नया बस स्टैंड बनाने की मांग को रखा। इस शहर के लोगों की इस समस्या का आंकलन करने के लिए स्वयं नए बस स्टैंड का बारिकी से जायजा लिया और ट्रैफिक समस्या के बारे में पुन आंकलन किया गया।
इस दौरान परिवहन विभाग के अधिकारियों को भी मौके पर तलब किया गया और शहर के लोगों की समस्या के बारे में वास्तविक स्थिति से रूबरू भी करवाया गया। इस पुराने बस स्टैंड में बसों के आने-जाने के कारण जाम की स्थिति बन जाती है और लोगों को रोजाना भारी परेशानी का सामना करना पड रहा है। इन तमाम पहलुओं को जहन में रखते हुए थानेसर के पुराने बस स्टैंड को शिफ्ट करने के लिए शहर के लोगों के साथ भी विचार विमर्श सांझा किया गया। विधायक ने कहा कि लोगों की मांग को लेकर हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा को एक ज्ञापन सौंपा गया। इस ज्ञापन में शहर के लोगों की समस्या और पुराने बस स्टैंड को शिफ्ट करने के साथ-साथ नया बस स्टैंड बनाने की मांग की गई है। इस मांग पत्र में प्रत्येक पहलु के बारे में विस्तार से लिखा गया और लोगों की तरफ से प्रार्थना की गई कि इस प्रस्ताव को अमलीजामा पहनाने का काम किया जाए।
उन्होंने कहा कि नया बस स्टैंड बीआर इन्टरनेशनल चौक के पास केडीबी की जगह पर बनाया जा सकता है। यहां पर बस स्टैंड के लिए केडीबी की पर्याप्त मात्रा में जगह खाली पड़ी है और इतना ही नहीं यह जगह जन साधारण के लिए पूरी तरह उपयुक्त है। इस जगह के पास सब्जी मंडी, नई अनाजमंडी,कुरुक्षेेत्र विश्वविद्यालय, निट, ब्रह्मïसरोवर के साथ-साथ अन्य कई धार्मिक स्थल और रेलवे स्टेशन भी नजदीक पड़ता है। इस बस स्टैंड के निर्माण से शहर के लोगों को भी ट्रैफिक की समस्या से निजात मिलेगी।