मंडियों के बाहर भी लागू एमएसपी,राज्यसभा में लाया जाए चौथा कृषि विधेयक
न्यूज डेक्स हरियाणा
चंडीगढ़/रोहतक। केंद्र सरकार के तीन अध्यादेशों के खिलाफ हरियाणा में किसानों,व्यापारियों और मजदूरों ने जगह जगह धरने प्रदर्शन और सड़कों पर ट्रैफिक का चक्का तीन घंटे से भी ज्यादा समय तक जाम रखा। कई जगहों पर यह जाम जल्दी भी खोला गया,लेकिन जाम के इन हालात में लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी।
पिछले दिनों 10 सितंबर को कुरुक्षेत्र जिला के पीपली में हुए लाठीचार्ज और इसकी वजह से चौतरफा हुई आलोचन से सरकार काफी चौकन्ना हो चुकी थी। एक बार फिर हालात ना बिगड़े इसके लिये एक दिन पहले ही पूरे इन हालातों से निपटने के लिये पूरे बंदोबस्त किये थे। जाम के दौरान लिंक मार्गों से ट्रैफिक को निकाला गया।
इस चक्का जाम के कारण हरियाणा में दूूसरे राज्यों से आने जाने वाले ट्रैफिक के अलावा रूटिन की यातायात व्यवस्था भी प्रभावित हुई है। तीन घंटे के प्रदर्शन में किसानों,व्यापारियों और मजदूरों की एकता और इस आंदोलन ने यह संकेत दिये हैं कि यह तिकड़ी एकजुट होकर अगले दिनों में भी सरकार के लिये परेशानी का कारण बनेगी।
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, इनेलो नेता अभय चौटाला व अन्य नेता पहले ही किसान,व्यापारी और मजदूरों की मांगों को जायज ठहराते हुए तीनों अध्यादेशों को रद करने की मांग रख चुके हैं। हुड्डा ने रोहतक में कहा कि राज्यसभा में रखे जाने वाले कृषि विधेयक पर हुड्डा बोले कि सरकार को चौथा कृषि विधेयक भी लाना चाहिये और इसके तहत मंडियों के बाहर एमएसपी अनिवार्य करना चाहिये। यह कानून भी लागू चाहिये और इसे नहीं मानने वालों पर कानूनी कार्रवाई का भी प्रावधान होना चाहिये।
हुड्डा ने रोहतक में कहा कि भाजपा सरकार के पास बहुमत है,जिसकी वजह से वह मनमानी करने उतारू है। उन्होंने कहा कि जो कृषि विधेयक रखा जा रहा है,वह पूरी तरह से किसान विरोधी है।