325 छात्राओं ने एडमिशन के लिए किया आवेदन
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र, 21 सितंबर। चाहे कालेजों में दाखिलों को लेकर ग्रामीण की बजाय शहरी क्षेत्रों के विद्यार्थियों की अधिक रूचि हो लेकिन बीते वर्षों में कुरुक्षेत्र सेठ नवरंग राय लोहिया जयराम कन्या महाविद्यालय ने ग्रामीण क्षेत्र लौहार माजरा में विशेष पहचान बनाई है। ग्रामीण क्षेत्र की बेटियों को अधिक से अधिक शिक्षित करने के उद्देश्य से देशभर में फैली जयराम संस्थाओं के परमाध्यक्ष ब्रह्मस्वरुप ब्रह्मचारी के मार्गदर्शन में संचालित जयराम कन्या महाविद्यालय ने बीते वर्षों में अपनी विशेष पहचान बनाई है।
इस महाविद्यालय से ग्रामीण क्षेत्र की शिक्षित छात्राओं ने राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर शीर्ष मुकाम हासिल किये हैं। सोमवार को कालेजों में ऑनलाइन एडमिशन के लिए आवेदन करने का अंतिम दिन था। सोमवार को पोर्टल बंद हो गया। जयराम शिक्षण संस्थान के निदेशक एस एन गुप्ता ने बताया कि जयराम कन्या महाविद्यालय में सोमवार तक 325 आवेदन आवेदन पहुंचे हैं।
उन्होंने बताया कि कालेज में आर्ट्स के लिए 198, साइंस विषय के लिए 36, कामर्स के लिए 83 तथा बी बी ए के लिए 8 आवेदन पहुंचे हैं। निदेशक ने बताया कि इसके बाद 22 से 25 सितम्बर तक प्रमाणपत्रों की जांच होगी और मेरिट तैयार की जाएगी। इसके बाद 26 सितम्बर को पहली मेरिट सूची जारी की जाएगी। इसके बाद फीस जमा करवाने के लिए 26 से 29 सितम्बर तक का समय दिया जाएगा। गुप्ता ने बताया कि 30 सितम्बर को दूसरी मेरिट सूची लगाई जाएगी।