न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में स्थित 10 हरियाणा बटालियन में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन हुआ। इस समारोह में कर्नल हेमोंतो पंग्यिंग ने पूरी बटालियन के एनसीसी अधिकारियों को सम्बोधित करते कहा कि अब से बटालियन द्वारा हर तीन महीने में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले एनसीसी अधिकारियों को पुरस्कृत किया जाएगा जिसमें से एक अधिकारी विद्यालय से और एक महाविद्यालय से होगा।
इस पुरस्कार की पहली कड़ी में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय से लेफ्टिनेंट वीरेंद्र पाल और कुरुक्षेत्र गुरूकुल से कैप्टन श्रवण कुमार को पुरस्कार दिए गए। इस अवसर पर बटालियन के प्रशासनिक अधिकारी कर्नल देवेंद्र रावत ने निकट भविष्य में आने वाले थल सैनिक कैम्प के बारे में भी जानकारी दी। आइआइएचएस के प्राचार्य डॉक्टर संजीव गुप्ता ने लेफ्टिनेंट विरेंदर पॉल को उनकी इस उपलब्धि के लिए बधाई दी। साथ ही उन्होंने कहा कि भविष्य में भी लेफ़्टिनेंट विरेंदर पॉल ऐसी ही लगन के साथ कार्य करें।
इस अवसर पर आइआइएचएस से कैडेट्स नीतिश, गौरव, सूर्यवीर और विश्वविद्यालय तकनीकी संस्थान की कैडेट हिमानी पूनिया को भी वाद-विवाद प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए सम्मानित किया। इस अवसर पर कमांडिंग ऑफ़िसर कर्नल हेमोंतो पंग्यिंग ने एनसीसी अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा की एनसीसी समाज में काम करने वाला एक अग्रणी संगठन है और इसमें अधिकारियों की एक अग्रणी भूमिका निभानी है