न्यूज डेक्स इंडिया
दिल्ली,25 सितंबर। भारत और इजराइल के बीच एक वेबिनार का आयोजन किया गया। इस वेबिनार का विषय था- ‘इंडियन डिफेंस इंडस्ट्री ग्लोबल आउटरीच फॉर कोलैबोरेटिव पार्टनरशिप: वेबिनार एंड एक्सपो’ यानी सहयोगात्मक भागीदारी के लिए भारतीय रक्षा उद्योग की वैश्विक आउटरीच: वेबिनार एवं एक्सपो। इसे रक्षा मंत्रालय के अंतरर्गत रक्षा उत्पादन विभाग के तत्वावधान में एसआईडीएम के जरिये आयोजित किया गया।
रक्षा निर्यात को बढ़ावा देने और अगले पांच वर्षों में 5 अरब डॉलर के रक्षा निर्यात के लक्ष्य को प्राप्त करने के उद्देश्य से मित्र देशों के साथ कई वेबिनार आयोजित किए जाएंगे। यह वेबिनार उन विभिन्न वेबिनारों की श्रृंखला के तहत पहला आयोजन है।
इस वेबिनार में दोनों देशों के रक्षा सचिव एवं रक्षा मंत्रालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया और दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग को बढ़ाने के बारे में बातचीत की।
वेबिनार में भारत और इजराइल के बीच रक्षा औद्योगिक सहयोग पर एक उप-कार्यसमूह (एसडब्ल्यूजी) के गठन की घोषणा की गई। एसडब्ल्यूजी का मुख्य उद्देश्य प्रौद्योगिकी हस्तांतरण, सह-विकास एवं सह-उत्पादन, कृत्रिम बुद्धिमत्ता, नवाचार और मित्र देशों को संयुक्त रूप से निर्यात करना है।
इस वेबिनार के दौरान कल्याणी ग्रुप और राफेल एडवांस्ड डिफेंस सिस्टम्स के बीच एक एमओयू पर भी हस्ताक्षर किए गए।
इस अवसर पर रक्षा सचिव डॉ. अजय कुमार द्वारा एसआईडीएम- केपीएमजी का एक ज्ञान पत्र भी जारी किया गया।
इस वेबिनार में 300 से अधिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया और एक्सपो के लिए 90 वर्चुअल प्रदर्शनी के स्टाल लगाए गए थे।