कट के बावजूद हुआ घरफूंक थियेटर फेस्टिवल में नाटक “दो ठग” का मंचन महिला की सूझबूझ के सामने नहीं चली ठगों की कोई चाल
न्यूज डेक्स संवाददाता
रोहतक। सप्तक रंगमंडल और पठानिया वर्ल्ड कैंपस के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित घरफूंक थियेटर फेस्टिवल में इस बार जितेन्द्र मित्तल के हास्य नाटक “दो ठग” का मंचन हुआ। किशनपुरा चौपाल में हुई इस प्रस्तुति में एक निःसंतान महिला की सूझबूझ को दिखाया गया। वह अपनी सहज बुद्धि से दो लुच्चे-बदमाशों द्वारा उसे पतित करने की हर चाल को नाकाम कर देती है। नाटक के माध्यम से दर्शाया गया कि अगर आप खुद गिरना नहीं चाहते तो कोई भी ताकत उसे भ्रष्ट नहीं कर सकती। मंच आप सब का (मास्क) दिल्ली के कलाकारों द्वारा प्रस्तुत “दो ठग” का निर्देशन दिनेश अहलावत ने किया।
नाटक की कहानी महिलाओं के साथ गलत हरकतें करने वाले दो ठगों के इर्द-गिर्द घूमती है। जब उन्हें पता चलता है कि शहर के एक नामी सेठ की कोई संतान नहीं है, जिसको लेकर सेठ और उनकी पत्नी बेहद परेशान हैं। वे यह भी मालूम कर लेते हैं कि कमी महिला में न होकर उसके पति में होती है। इसके बाद वे उस महिला के साथ शारीरिक संबंध बनाने की चाल चलना शुरू कर देते हैं। वे कभी व्यापारी बनकर उस तक पहुंचने की कोशिश करते हैं, तो कभी वैद्य बन कर। परन्तु महिला हर बार उनको पहचान लेती है। अंत में वे साधु का वेष धरकर उसके घर जाते हैं और संतान के लिए तड़प रहे सेठ को अपने जाल में फंसा लेते हैं। वे सेठ को इस बात के लिए राजी कर लेते हैं कि वह सेठानी को उनमें से एक के साथ एक रात बिताने के लिए तैयार कर ले। सेठ उनके जाल में फंस जाता है, लेकिन महिला यहां भी ठगों की चाल को समझ जाती है और उन्हें मार भगाती है।
यह प्रस्तुति इस मायने में खास रही कि भयंकर गर्मी और बिजली के लंबे कट ने कलाकारों, आयोजकों और दर्शकों की खूब परीक्षा ली। इसके बावजूद “शो मस्ट गो ऑन” के ब्रह्मवाक्य को चरितार्थ करते हुए सब ने असीम धैर्य का परिचय दिया। अंततः रात को करीब 8.30 बजे के बाद बैटरी की रोशनी में नाटक शुरू हुआ। तब तक दर्शक भी पूरी तरह डटे रहे। मंच संचालन सप्तक के सचिव अविनाश सैनी ने किया और वरिष्ठ फिल्म अभिनेता राघवेन्द्र मलिक व संस्था के अध्यक्ष विश्वदीपक त्रिखा ने कलाकारों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर मधु चोपड़ा, एन. एस. बड़क, इंदरजीत सिंह भ्याना, श्रीभगवान शर्मा, वीरेन्द्र फौगाट, संदीप कुमार, डॉ. हरीश वशिष्ठ, विकास रोहिल्ला, अमित शर्मा, सुभाष नगाड़ा, राहुल हुड्डा सहित शहर के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।