डॉ. प्रदीप गोयल/न्यूज डेक्स संवाददाता
शाहाबाद(कुरुक्षेत्र)। शहर में चोरी की वारदातें निरंतर जारी है। पीड़ित लोग आए दिन पुलिस में चोरी की रपट दर्ज करवा रहे हैं मगर राहत कहीं नजर नहीं आ रही।पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल करते हुए शहरवासी रोष जताने लगे है। इतना ही नहीं, शहरवासी और दुकानदार अब चोरी की वारदातों के प्रति खुद भी सजग होने लगे हैं। इसी का प्रमाण है कि शुक्रवार अलसुबह चोरी की वारदात को अंजाम देने आए तीन युवकों में से एक को मौके पर दबोच लिया गया, जबकि उसके 2 साथी फरार होने में सफल रहे। जानकारी के अनुसार शुक्रवार अलसुबह करीब 3 बजे जगदीश पार्क के पास एस.के मेडिकल हॉल के ताले तोड़ कर चोर अंदर घुसने की तैयारी में थे, तभी साथ लगती एक कोठी में रहने वाले मलकिंद्र सिंह आहट सुन करबाहर निकले और उन्होंने चोरों को वारदात को अंजाम देता देख मेडिकल हॉल के मालिक को फ़ोन किया। एसके मेडिकल हॉल के मालिक कपिल अरोड़ा की रिहायश नजदीक होने के कारण वह भी तुरंत मोके पर पहुंच गए। उन्हें देखते ही चोरी को अंजाम दे रहे चोर फरार होने लगे, जिसमे से एक चोर और उनकी मोटरसाईकिल को कपिल और मलकिंद्र सिंह ने पकड़ लिया, जबकि उसके 2 और साथी फरार हो गए। इसी बीच कुटिया रोड मार्किट के लोग इकठ्ठा होने शुरू हो गए और डायल 112 पर भी फ़ोन किया गया। डायल 112 पुलिस आने पर चोर और मोटरसाईकिल को उनके हवाले कर दिया गया।
नगरपालिका पूर्व प्रधान के नेतृत्व में मार्किट वालो ने दी शिकायत
सुबह होते ही नगरपालिका के पूर्व प्रधान हरीश क्वातरा घटनास्थल पर पहुंचे। इसके बाद उनके नेतृत्व में समूह मार्किट वालों ने शहरी पुलिस चौंकी शाहाबाद में अपनी शिकायत दी। हरीश क्वातरा ने पुलिस चौंकी इंचार्ज से कहा कि वह पकड़े गए चोर के माध्यम से सभी चोरों को तलाश कर कड़ी कार्रवाई करें। चौंकी इंचार्ज महीपाल ने बताया कि शिकायत के बाद मामला दर्ज कर लिया गया है। अब पुलिस सीसीटीवी फुटेज को खंगालेगी और जो चोरियां इससे पहले शहर में हुई है, उनको भी इस पकड़े गए चोर द्वारा सुलझाने का प्रयास करेगी।
आरजी नंबर मोटरसाईकिल पर आए थे चोर
तीनो चोर अलसुबह करीब 3 बजे आरजी नंबर मोटरसाईकिल पर वारदात को अंजाम देने आए थे। मौके पर पकड़े गए चोर ने प्राथमिक पूछताछ में बताया कि वे तीनो चंडीगढ़ से इस मोटरसाईकिल पर शाहाबाद आए थे। वह चंडीगढ़ में अपने मामा के घर रहता है और उसने दिल्ली जाना था। इसलिए उसने मोटरसाइकिल सवार दो लोगों से लिफ्ट ली थी और वेउसे इस जगह ले आए। उसने बताया कि यह मोटरसाईकिल भी उन्ही फरार साथियों की है।
मार्किट वाले स्वयं रखे अपनी दुकानों का ख्याल
शुक्रवार सुबह कुटिया रोड़ मार्किट वाले दुकानदार इकट्ठा होने शुरू हो गए। वे चर्चा करने लगे कि अब तो अपनी दुकानों का ख्याल खुद ही रखना पड़ेगा। बता दें कि यह मार्किट शहरी पुलिस चौंकी से कुछ कदमों की दूरी पर है और कमेटी चौंक व सरकारी अस्पताल के बिल्कुल नजदीक है। करीब एक सप्ताह पहले भी इसी मार्किट में पवन इलेक्ट्रॉनिक्स पर भी चोरी हुई थी, जिसकी शिकायत पुलिस को दी थी, मगर अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है।