डॉ. प्रदीप गोयल/न्यूज डेक्स संवाददाता
शाहाबाद। नगरपालिका चुनावों के लिए मंगलवार को बिसात बिछ गई। सोमवार को नामांकन पत्रों की जांच के बाद से ही अपने पक्ष में प्रत्याशियों को बिठाने के लिए भागदौड़ शुरू हो गई थी और देर रात तक अलग-अलग स्थानों पर बैठकों का दौर जारी था। मंगलवार को नाम वापसी का अंतिम दिन होने के कारण ठीक 3 बजे तक भी नाम वापसी के लिए जद्दोजहद होती रही। रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम कपिल शर्मा के कार्यालय में दिन भर उम्मीदवारों के साथ उनके समर्थकों का तांता लगा रहा। प्रधान पद के लिए गगन तथा राकेश कुमार बैंस ने अपना नामांकन वापस लिया वहीं पार्षद पद हेतु कुल 13 उम्मीदवारों ने भी अपना नाम वापस ले लिया। वार्ड नंबर 4 से निशा के मुकाबले किसी के भी पर्चा न भरने के कारण उन्हें निर्विरोध पार्षद घोषित किया गया तथा वार्ड नंबर 8 से राजेश कुमार एवं मोहित द्वारा नाम वापस लेने पर अमित सिंघल भी निर्विरोध पार्षद चुने गए। नगरपालिका चुनाव में अब प्रधान पद के लिए 6 प्रत्याशी हरीश क्वातरा, गुलशन क्वातरा, तिलक राज अग्रवाल, अमरजीत कौर, संजीव कुमार एवं गुरशरण सिंह चुनाव मैदान में हैं ।
वहीं पार्षद पद के लिए 13 उम्मीदवारों के नाम वापस लेने के उपरांत शेष बचे 53 उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आबंटित कर दिए। मीडिया की उपस्थिति में की गई चुनाव चिन्ह आबंटन प्रक्रिया में प्रधान एवं पार्षद पद के लगभग सभी उम्मीदवार स्वयं उपस्थित थे। पत्रकारों से बातचीत में रिटर्निंग अधिकारी कपिल शर्मा ने चुनाव चिन्ह आबंटन के पश्चात उम्मीदवारों की सूची जारी करते हुए कहा कि राज्य चुनाव आयोग द्वारा जारी गाइडलाइंस की अनुपालना करते हुए नगरपालिका चुनावों में नामांकन पत्र भरने से लेकर आज चुनाव चिन्ह आबंटन की प्रक्रिया को बड़े ही सुचारू तरीके से संपन्न कर लिया गया है।पार्षद पद के लिए वार्ड 1 से राजेश कुमार को सीढी, गौरव को छाता, मंजू रानी को साइकिल, वार्ड 2 से कुसुम रानी को साईकिल, गीता रानी को कार, संगीता रानी को छाता, जसविंदर कौर को उगता सूरज, वार्ड 3 से निर्मल कांत कपूर को छाता, मीनाक्षी शर्मा को साइकिल, दीपक कटारिया उगता सूरज चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है।
उन्होंने बताया कि वार्ड 5 से कर्म सिंह बैंस को उगता सूरज, सुनील कुमार बत्तरा को छाता, साहिल कुमार कार, संदीप गाबा साइकिल, वार्ड 6 से विजय कुमार को उगता सूरज, बंटी को साईकिल, वार्ड 7 से राज रानी को साइकिल, हेमराज सीलिंग पंखा, नीरज कुमार को छाता, विनित कुमार को उगता सूरज, जोगिंद्र सिंह को कार, वार्ड 9 से जसबीर सिंह को छाता, गौरव बेदी को कार, दीपा रानी को झाडू, वार्ड 10 से निशा को छाता, ईशू कुमारी को साइकिल, वार्ड 11 से आरती गुप्ता को साइकिल, रिंकी रानी को छाता, वार्ड 12 से राकेश कुमार को छाता, हीरा लाल को साइकिल, रविंद्र सिंह को झाडू, वार्ड 13 से नीलम रानी को छाता, नवनीत कौर साइकिल, वार्ड 14 से अमृत लाल को पतंग, टिंकू को जीप, विरेंद्र सिंह को झाडू, सोनू राम को गैस सिलेंडर, राज कुमार साइकिल, वार्ड 15 से दीपक कुमार उगता सूरज, प्रवीन कुमार को छाता, गुलशन कुमार को पतंग, वार्ड 16 से रितु को उगता सूरज, मनदीप कौर को साइकिल, युक्ति को तीर-कमान, वार्ड 17 से अमृत पाल को उगता सूरज, पकंज कुमार को साइकिल, वार्ड 18 से पवन कुमार छाता, नंद किशोर को झाडू, भाविका को साइकिल, वार्ड 19 से आरती को छाता, जगतार सिंह को साइकिल व दीपक कुमार को शंख का निशान चुनाव चिन्ह आवंटित किया है।