हरियाणा बॉक्सिंग संघ द्वारा करवाई जा रही चार दिवसीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता संपन्न
न्यूज डेक्स संवाददाता
रोहतक। हरियाणा बॉक्सिंग संघ द्वारा गत 8 जुलाई को शुरू करवाई गई लड़के और लड़कियों की जूनियर बॉक्सिंग प्रतियोगिता सोमवार को संपन्न हो गई। इसमें सात-सात मेडल जीतकर हिसार की बेटियों और गुरुग्राम के बेटों ने विजय की पताका लहराई। हिसार ने 3 स्वर्ण, 2 सिल्वर और 2 ही कांस्य, गुरुग्राम ने 5 गोल्ड तथा 2 सिल्वर मेडल अपने नाम किए। लड़की वर्ग में 6 पदक के साथ भिवानी ने दूसरा स्थान हासिल किया। यह स्थान प्राप्त करने के लिए भिवानी ने 4 स्वर्ण और दो कांस्य पदक जीते। लड़कों की श्रेणी में 6 पदक लेकर रोहतक दूसरे स्थान पर रहा। इनमें 2 स्वर्ण, 2 सिल्वर और 2 कांस्य पदक शामिल हैं। राजीव गांधी राज्य स्तरीय खेल परिसर में करवाई गई इस स्पर्धा को लेकर प्रदेश के मुक्केबाजों में चार दिन तक उत्साह रहा। क्योंकि कार्यक्रम आयोजकों द्वारा खिलाड़ियों के लिए अच्छे इंतजाम किए हुए थे। स्पर्धा में प्रदेश से लगभग 600 खिलाड़ियों ने अपने पंचों का दम दिखाया।
समापन समारोह के मौके पर बतौर मुख्य अतिथि जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विजय कुमार मलिक ने खिलाड़ियों को सम्बोधित किया। इन्होंने मुक्केबाजों को आशीर्वाद दिया और उज्जवल भविष्य की कामना की। मलिक ने बताया कि हरियाणवी मुक्के का लोहा पूरी दुनिया मानती है। बीते पांच-सात साल में जितनी भी अंतर राष्ट्रीय प्रतियोगिता आयोजित हुई, उनमें प्रदेश के बॉक्सर ने यह साबित किया कि उनसे बेहतर दूसरा मुक्केबाज नहीं है। मलिक ने कहा कि जो आज विजेता बने हैं, वे प्रफुल्लित हैं। लेकिन जो विजेता नहीं बन पाए, उन्हें अगली प्रतियोगिताओं के लिए अच्छी मेहनत करनी चाहिए। ताकि वे भी एक दिन मेडल जीतें।
जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी ओमपत्ती ने भी समापन कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की। इन्होंने भी खिलाड़ियों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। ओल्मपियन एवं अर्जुन अवार्डी प्रतिष्ठित मुक्केबाज कविता चहल, साई के निदेशक अश्वनी शर्मा ने मुक्केबाजी में खिलाड़ियों को उनका भविष्य बताया। चहल और शर्मा ने कहा कि कड़ी मेहनत करने से खिलाड़ी को सफलता हर हाल में मिलती है।