धान उठान के दौरान पर्याप्त संख्या में उपलब्ध होने चाहिए वाहन
संबंधित अधिकारी निरंतर मंडियों का दौरा कर करे निरीक्षण
किसी भी प्रकार समस्या होने पर तुरंत उच्चाधिकारियों को दे सूचना
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र,2 अक्तूबर। खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग हरियाणा के अतिरिक्त मुख्य सचिव पीके दास ने कहा कि सभी उपायुक्त अपने-अपने जिलों में धान की खरीद सुचारू रूप से करवाएं और 24 घंटे के अंदर-अंदर मंडियों से धान का उठान भी सुनिश्चित करें। अगर ट्रांसपोर्टर पर्याप्त मात्रा में ट्रक उपलब्ध करवाने में असमर्थ पाया जाता है तो मिलर व आढ़तियों का सहयोग लिया जाए ताकि किसान को मंडियों में धान बेचने में किसी प्रकार की असुविधा का सामना ना करना पड़े।
वे शुक्रवार को वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से उपायुक्तों को मंडियों में धान की खरीद के दौरान किए जाने सभी प्रबंधों को लेकर दिशा-निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि मंडियों में धान की आवक निरंतर बढ़ रही है, इसको ध्यान में रखते हुए इसका उठान अति आवश्यक है। ट्रांसपोर्टर को इस बारे स्पष्ट हिदायत दी जाए कि वे पर्याप्त मात्रा में वाहन उपलब्ध करवाएं अन्यथा उनके खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
उन्होंने सरकारी खरीद एजेंसियों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे धान खरीद के कार्य में किसी भी सूरत में लापरवाही ना बरते और लेबर व ट्रांसपोर्ट से संबंधित ठेकेदारों को नियम व शर्तो के अुनसार कार्य करवाएं। उन्होंने कहा कि अधिकारी मंडियों का निरंतर निरीक्षण करे और धान खरीद व्यवस्था पर कड़ी नजर रखे। अगर किसी प्रकार की कोई दिक्कत आती है तो उसकी सूचना तुरंत उच्चाधिकारियों के संज्ञान में लाए ताकि समय रहते उसका समाधान किया जा सके।
उपायुक्त शरणदीप कौर बराड़ ने कहा कि सभी मंडियों में धान की खरीद का कार्य सुचारू रूप से शुरू हो चुका है। प्रशासन की ओर से सम्बधित एसडीएम, बीडीपीओ, तहसीलदार, नायब तहसीलदार स्तर के अधिकारियों की ड्यूटी मंडियों में कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए डयूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।
मंडियों से 24 घंटे के अंदर धान उठान को लेकर ट्रांसपोर्टर की ट्रक उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक मंडी में संबंधित एसडीएम द्वारा ट्रकों की चेकिंग की जाएगी। अगर कहीं पर भी ट्रक की उपलब्धता कम पाई जाएगी, वहां पर मिलरों व आढ़तियों तथा अन्य ट्रांसपोर्टर की मदद से धान का उठान करवाया जाएगा।
वीसी के बाद उपायुक्त ने सम्बअन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए कि पिछले दिनों मंडियों में आई धान खरीद के लिए सरकार ने पोर्टल खोल दिया है, किसानों को गेट पास दिया जाए और धान को खरीद कर तुरंत उसका उठान करवाना सुनिश्चित करें। इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त वीना हुडा, एसडीएम अखिल पिलानी, एसडीएम डा. किरण सिंह, एसडीएम सोनू राम, एसडीएम अनिल यादव, डीएफएससी कुशल बोरा सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।