यूआईईटी में लैब अटेंडेंट के लिए आयोजित रिफ्रेशर कोर्स में दी कंडक्ट रूल्स की जानकारी
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र 27 अगस्त। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग प्लानिंग और मॉनिटरिंग सेल द्वारा यूआईईटी में लैब अटेंडेंट के लिए आयोजित रिफ्रेशर कोर्स के पांचवे दिन प्रशिक्षण सेल के नोडल ऑफिसर एवं परीक्षा नियंत्रक डॉ. अंकेश्वर प्रकाश ने बतौर मुख्य वक्ता प्रतिभागियों को सर्विस रूल्स के बारे में अहम जानकारी दी। उन्होंने कहा कि एक सफल जीवन के लिए कार्य के प्रति निष्ठा व ईमानदारी का होना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि बॉर्डर पर ड्यूटी करने वाले देश के जवान की तरह कर्मचारी का कार्यस्थल पर व्यक्तिगत व्यवहार निष्ठा और ईमानदारी से भरपूर होना चाहिए। उन्होंने कहा कि कर्मचारी को सभी सरकारी नियमों एवं दिशा निर्देशों का पालन करते हुए सभी के प्रति सम्मान का भाव रखना चाहिए।
डॉ. अंकेश्वर प्रकाश ने कहा कि ड्यूटी पर सदैव सचेत रहना चाहिए। मानवता के प्रति प्रेम और सद्भावना के साथ विश्वविद्यालय के हितों को ध्यान में रखकर कार्य करना चाहिए। कर्मचारियों को राजनीति से दूर रहना चाहिए और कोई भी ऐसा कार्य नहीं करना चाहिए जो कार्यस्थल की प्रतिष्ठा और अखंडता की गरिमा को ठेस पहुंचाए। दूसरे सत्र में मैकेनिकल से डॉ. उपेंद्र ढुल ने लेंथ मशीन, माइनिंग, चौपर मशीन, सीएनसी, वेल्डिंग, यूनिवर्सल टेस्टिंग मशीन आदि का अध्ययन करवाया। इसी सत्र में स्टोर कीपर पुष्पेंद्र ने स्टॉक और रिकॉर्ड प्रबंधन के बारे में अवगत करवाया ताकि प्रयोगशाला में जो भी सामान आता है समुचित रिकार्ड समय के साथ मिल सके। तकनीकी सहायक रामकुमार ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।