वर्तमान में सरकारी क्षेत्र के साथ साथ निजी क्षेत्र में भी रोजगार की आपार संभावनायें-नगराधीश
न्यूज़ डेक्स संवाददाता
पंचकूला । नगराधीश श्री गौरव चैहान की अध्यक्षता में अप्रेंटिस एक्ट के तहत जिले की ओद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थानों और प्राईवेट कंपनियों के साथ बैठक हुई। नगराधीश ने बैठक में आई सभी कंपनियों को आईटीआई के ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थियों को रोजगार देने की अपील की।
इस अवसर पर माईक्रो स्माल मिडियम इंटर प्राईजिज के सहायक निदेशक दीपक नारवाल भी उपस्थित थे। बैठक में राजा गियर प्राईवेट लिमिटिड, पंचाटो, इंडिया सर्किट और केयर टेकर प्राइवेट लिमिटेड आदि कंपनियों ने भाग लिया।
श्री चौहान ने कहा कि सभी आईटीआई अपने विद्यार्थियों को विभिन्न प्राईवेट कंपनियों में दौरा करवायें, जिससे उनको कंपनियों द्वारा आधुनिक मशीनों से किये जा रहे कार्य एवं मशीनों की कार्य प्रणाली के बारे में जानकारी प्राप्त हो। उन्होंने कहा कि वर्तमान में सरकारी क्षेत्र के साथ साथ निजी क्षेत्र में भी रोजगार की आपार संभावनायें है। आज बड़ी बड़ी मल्टी नेशनल कंपनियों में कार्य करके युवा लाखों रुपये सैलरी लें रहे हैं।
नगराधीश ने कहा कि विद्यार्थियों को स्वरोजगार करने व उनको बैंकों के माध्यम से ऋण दिलवाकर काम करने के लिये भी जागरूक करें ताकि विद्यार्थी सरकारी नौकरी पर निर्भर ना होकर अपनी पढ़ाई खत्म करने के बाद स्वरोजगार शुरू कर अपने पैरो ंपर खड़े हो सके।
इस मौके पर आईटीआई सेक्टर-14 के प्रिंसीपल यशपाल ढांडा, जेएपीओ कालका जया राठौर, अप्रेंटिस इन्सटैक्टर सुमन एवं मुकेश सहित विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।