सातवें दिन महर्षि दयानन्द समारोह कुरूक्षेत्र में देश के हर राज्य से पहुंचे लोग
धर्मनगरी कुरूक्षेत्र में महर्षि दयानन्द का लगा मेला
न्यूज़ डेक्स संवाददाता
कुरूक्षेत्र । अम्बाला रेंज की कमीश्रर रेणु फूलिया ने कहा है कि महर्षि स्वामी दयानन्द सरस्वती ने महिलाओं को वेद पढऩे का अधिकार दिलवाया। जिसका आज यह परिणाम है कि राजस्थान के शिवगंज की ब्रहमचारणियां आज आपके बीच में धर्मक्षेत्र-कुरूक्षेत्र में महर्षि दयानन्द सरस्वती द्वितीय जन्मशताब्दी शुभारम्भ समारोह में वेद पाठ कर रही हैं। इससे ज्यादा महिला शशक्तिकरण व समानता की ओर क्या बात हो सकती है, जो महर्षि दयानन्द ने आज से 150 वर्ष पूर्व किया था। वे मंगलवार को कुरूक्षेत्र के ब्रहमसरोवर पर महर्षि दयानन्द द्वितीय जन्मशताब्दी शुभारम्भ समारोह के सातवें दिन बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होकर उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित कर रही थी। इस अवसर पर उन्होंने आर्य समाज ओर महर्षि दयानन्द के जाति-पाति के भेद को मिटाने, छुआछूत को मिटाने ओर महिलाओं को पुरूषों के बराबर का अधिकार की बात के बल को समाज को दिया गया बड़ा योगदान बताया। इस दौरान कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के रूप में कुरूक्षेत्र के नगराधीश चन्द्रकांत कटारिया रहे व अति विशिष्ठ अतिथि के रूप में पशुधन विकास बोर्ड़ हरियाणा के चेयरमैन धर्मवीर मिर्जापूर ने भाग लेकर यज्ञ में वेद मंत्रों से आहूति डाली।
स्वामी बलेश्वरानन्द ने वेदों के रास्ते चलने का किया आहवान
इस दौरान कैथल के पूंडरी के बनी स्वामी ब्रहमानन्द आश्रम से पहुंचे स्वामी बलेश्वरानन्द ने कार्यक्रम में पहुंच कर वेदों को पढऩे व पढ़ाने का आहवान किया व कहा कि वेद ही मानवता का संविधान है।
महर्षि दयानन्द जैसा दूनिया में कोई ओर नहीं: सम्पूर्णानन्द
इस अवसर पर कार्यक्रम के अध्यक्ष स्वामी सम्पूर्णानन्द सरस्वती ने कहा कि महर्षि दयानन्द सरस्वती जैसा इस दूनिया में कोई हो नहंी सकता। उन्होंने अपने जीवन में सभी विषयों को लेकर वक्तव्य दिए हैं। यदि हम उन पर चलें तो वह दिन दूर नहीं जब भारत फिर से विश्व गुरू होगा। जिला परिषद करनाल के चेयरमैन के साथ सभी सदस्य हुए यज्ञ में शामिल।
मंगलवार को करनाल जिला परिषद चेयरमैन सोहन राणा व वाइस चेयरमैन धीरज खरकाली ने सभी अन्य सदस्यों के साथ कुरूक्षेत्र पहुंच कर चतुर्वेद पारायण यज्ञ में आहुति डाली व महर्षि दयानन्द को मानवता का सबसे बड़ा रक्षक बताया। सातवें दिन नई दिल्ली के तिरिगनर आर्य समाज, पटेल नगर आर्य समाज, रोहिणी आर्य समाज, पानीपत के सभी आर्य समाजों के प्रतिनिधि, बिहार आर्य समाजों से लोग, उतरप्रदेश आर्य समाजों से, पश्चिम बंगाल आर्य समाजों से , राजस्थान आर्य समाजों से पंजाब से व हिमाचल ओर गुजरात से लोगों ने धर्मक्षेत्र कुरूक्षेत्र पहुंच कर बारह दिनों तक चलने वालें इस चारों वेदों के यज्ञ में आहुति डाली।
इस अवसर पर आयोजन समिति के अध्यक्ष स्वामी सम्पूर्णानन्द, स्वागताध्यक्ष व पानीपत जिला परिषद के वाईस चेयरमैन आर्य सुरेश मलिक, मातृभूमि सेवा मिशन के अध्यक्ष श्री प्रकाश मिश्र, आर्य रामपाल कूंडू, आर्य गुरूदेव, आर्य दिलबाग लाठर ने सभी अतिथियों को गायत्री पटिटका व महर्षि दयानन्द का चित्र देकर सम्मानित किया।