न्यूज़ डेक्स संवाददाता
शाहाबाद । सोमवार को स्थानीय विश्रामगृह में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की एक बैठक पूर्व शहरी प्रधान डा. प्रदीप गोयल की अध्यक्षता में हुई। जिसमें कांग्रेस द्वारा चलाई जा रही हाथ से हाथ जोड़ों यात्रा को लेकर 6 सदस्यीय कोआर्डिनेशन कमेटी का गठन किया गया। जिसमें पूर्व में शहरी प्रधान रहे डा. प्रदीप गोयल व जगमोहन सेठी, सतबीर यारा , रणधीर चढूनी,आईटी सैल के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक कक्कड़ व युवा प्रधान मोहित चढूनी को शामिल किया गया। डा. प्रदीप गोयल ने कहा कि इस कमेटी का गठन कुछ दिन पूर्व शाहाबाद पहुंचें पार्टी ऑबजर्वर भीमसैन मेहता व आला कमान के निर्देशानुसार किया गया है। उन्होंने बताया कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की सफलता को व मौजूदा भाजपा सरकार की विफलता को घर-घर तक पहुंचानें के लिए हाथ से हाथ जोड़ों यात्रा शुरू की गई है। डा. गोयल ने कहा कि इस कमेटी के मार्गदर्शन में सभी टिकटार्थी व कार्यकर्ता एकजुट होकर कार्य करेगें। उन्होंने बताया कि सभी टिकटार्थियों को हल्के के 11-11 गांव सौंपें गए है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण आज हर वर्ग दुखी है। किसान, मजदूर, छोटा व्यापारी हर वर्ग त्राहि-त्राहि कर रहा है और कांग्रेस की ओर देख रहा है। जिससे यह निश्चित है कि देश व प्रदेश में आने वाला समय कांग्रेस पार्टी का होगा। मंच का संचालन दीपक कक्कड़ ने किया। इस मौके पर डॉ जीत सिंह शेर, विक्रमजीत डोलके, अधिववक्ता वीरेंद्र बिंदा, बिमला सरोहा, मोहनलाल भांवरा, डा. अनिल भुक्कल, प्रेम हिंगाखेड़ी, सुनीता नेहरा, जितेंद्र बाल्मीकि आदि मौजूद थे।