सांसद बोले, बाबा साहब एक अर्थशास्त्री, समाज सुधारक रहें, महत्वपूर्ण आंदोलनों में निभाई अहम भूमिका
बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती समारोह में सांसद ने की शिरकत
न्यूज डेक्स संवाददाता
रोहतक।सांसद डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि बाबा डॉ भीमराव अंबेडकर ने अर्थशास्त्री, समाज सुधारक के रूप में महत्वपूर्ण आंदोलनों में अहम भूमिका निभाई, अपने अनुभवों के आधार पर उस समय बाबा साहब ने जो बातें कही थी, वे आज भी लोगों के लिए प्रेरणादायी हैं और भटके हुए लोगों को भी सही राह दिखाती है। उन्होंने कहा कि बाबा साहब खुद की क्षमताओं पर यकीन रखते थे, उनका मानना था कि अगर व्यक्ति को खुद पर भरोसा है तो वो बड़े से बड़ा काम भी आसानी से कर सकता है। बाबा साहब हमेशा लोगों को साथ लेकर चले, इसीलिए उनका व्यक्तित्व इतना बड़ा बन सका, उनका मानना था कि व्यक्ति की तरक्की में सभी का साथ होता है, इसलिए उसे लोगों को साथ लेकर चलना चाहिए।
शुक्रवार को सांसद डॉ अरविंद शर्मा ने पाड़ा मौहल्ला में आयोजित बाबा डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती समारोह में शिरकत की। इस दौरान बाबा साहब की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि डॉ. अंबेडकर को भारतीय संविधान निर्माता के तौर पर जाना जाता है और उनकी भूमिका संविधान निर्माण में तो अतुल्य रही, साथ ही दलित समाज के उत्थान में उनका भी महत्वपूर्ण योगदान रहा। सांसद ने बताया कि उनका जन्म 14 अप्रैल 1891 में मध्य प्रदेश के महू में एक गांव में हुआ था, उस दौर में उन्हें आर्थिक और सामाजिक भेदभाव का सामना करना पड़ा। डॉ. अंबेडकर का जीवन संघर्ष और सफलता की कहानी सभी के लिए प्रेरणा है। उनके विचार महिलाओं को पुरुषों के बराबर, अल्पसंख्यकों और गरीबों को अपने अधिकारों के लिए आवाज उठाने के लिए प्रेरित करते हैं। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष अजय बंसल, मेयर मनमोहन गोयल, डिप्टी सिनियर मेयर राजकमल सहगल, पूर्व मेयर रेणू डाबला, समाज सेवी नवीन जैन, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रेणू कौर सैनी, जोगेंद्र बाल्मिीकि आदि सहित काफी संख्या में गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहें।
किसानों से भी की मुलाकात
बाबा साहब अंबेडकर जयंती समारोह के बाद सांसद ने किसानों से भी मुलाकात की और मंडियों में चल रही गेंहू खरीद को लेकर चर्चा की। इस दौरान सांसद ने इस संबंध में अधिकारियों से बातचीत कर किसानों की समस्याओं को तुरंत निपटाने के निर्देश दिये।