न्यूज डेक्स हरियाणा
चंडीगढ़। एचएसडीएम से जुड़े रिश्वत प्रकरण में महिला की गिरफ्तारी और आईएएस विजय दहिया समेत इस महिला और एक अन्य अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज हो चुका है,लेकिन इस मामले में आरोपी आईएएस अधिकारी विजय दहिया कि मुश्किलें बढ़ी है,क्योंकि उनका आस्ट्रेलिया में आयोजित अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव का दौरा रद्द हो गया है। दहिया को इस आयोजन में हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज के साथ दौरे पर रवाना होना था। आज गृहमंत्री विज आस्ट्रेलिया के लिए दो बजे रवाना हो चुके है।
वहीं सूत्र बताते हैं कि मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने विजय दहिया का दौरा रद्द करने के आदेश दिए हैं। वैसे इस मामले में पूछताछ के दौरान आईएएस अधिकारी विजय दहिया यह साफ कर चुके हैं कि हरियाणा कौशल विकास निगम से बिल पास कराने की एवज में जिस महिला को तीन लाख की रिश्वत लेते हुए गिरप्तार किया है,उससे उनका कोई संपर्क नहीं है। इस मामले में कौन दोषी है इसकी अभी जांच चल रही है,मगर हरियाणा कौशल विकास निगम के कमिशनर विजय दहिया का नाम एफआईआर में होने की वजह से उनका आस्ट्रेलिया का दौरा रद्द हो गया है।
दहिया कौशल विकास निगम के कमिशनर के अलावा 2021 से कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड के सदस्य सचिव भी हैं। इस अंतरराष्ट्रीय महोत्सव में उनकी अहम भूमिका होने के बावजूद उनका दौरा रद्द होने से आयोजन पर कुछ हद असर डाल सकता है। वैसे अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि उनकी जगह इस आयोजन में कोई उच्चाधिकारी शिकरत करेगा या नहीं। बताया गया है कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की इस मामले पर बराबर नजर बनी हुई है।उन्होंने एंटी करप्शन ब्यूरो को जांच के लिए फ्री हैंड दिया हुआ है।रिश्वत मांगने की शिकायत करने वाला फतेहाबाद वासी व्यक्ति सोमवार को सीआईडी चीफ से भी मिला और उसने अपने पास मौजूद तमाम तथ्य रखे हैं।