कवलजीत सिंह अजराना के नेतृत्व में 980 मोटरसाईकलों पर सवार युवाओं ने की अगुवाई
बोले सो निहाल- सत श्री अकाल के जयकारों से गूंजी धर्मनगरी
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र। श्री गुरु हरगोबिंद साहिब जी महाराज के चरण छौह प्राप्त अस्थान ऐतिहासिक गुरुद्वारा साहिब पातशाही छठी में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी महाराज के 101 पावन स्वरूपो का पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। श्री गुरु हरगोबिंद साहिब जी महाराज के प्रकाश पर्व को समर्पित समागम के दौरान श्री अखंड पाठ साहिब की लड़ी आरंभ करने के लिए श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी महाराज के स्वरूप दिल्ली से यहां गुरु मर्यादा अनुसार लाए गए हैं। सेक्टर-3 से हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के प्रवक्ता कवलजीत सिंह अजराना के नेतृत्व में 980 मोटरसाईकिलो पर सवार सिख नौजवानो के काफिले ने बोले सो निहाल सत श्री अकाल के जयकारे लगाते हुए श्री पालकी साहिब की अगुवाई की। सेक्टर-3 से लेकर गुरुद्वारा साहिब पातशाही छठी तक संगत द्वारा जगह जगह फूलों की वर्षा करके पालकी साहिब का स्वागत किया गया। इस दौरान हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमैंट कमेटी के महासचिव गुरविंदर सिंह धमीजा, कार्यकारिणी समिति मैंबर बीबी रविंदर कौर अजराना, जसवंत सिंह दुनियामाजरा, नरेंद्र सिंह गिल, तजिंदर सिंह मक्कड़, धर्म प्रचार सचिव मुखत्यार सिंह, ऐतिहासिक गुरुद्वारा साहिब छठी के मैनेजर जज सिंह, हैड ग्रंथी भाई गुरदास सिंह, सुच्चा सिंह, सुखविंदर सिंह, हरमीत सिंह, हरकीरत सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।
भव्य आतिशबाजी के साथ गुरुद्वारा साहिब में हुआ अभिनंदन :
श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी महाराज के पावन स्वरूप जब ऐतिहासिक गुरुद्वारा साहिब पातशाही छठी में लाए गए, तो भव्य आतिशबाजी की गई। रंग-बिरंगी आतिशबाजी और पुष्पवर्षा के साथ श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी महाराज का अभिनंदन किया गया। संगत ने श्रद्धाभाव से शीश नवाया।
श्रद्धाभाव से मनाया जाएगा गुरु महाराज का प्रकाश पर्व
एचएसजीएमसी के महासचिव गुरविंदर सिंह धमीजा ने बताया कि श्री हरगोबिंद साहिब जी का प्रकाश पर्व श्रद्धाभाव से मनाया जाएगा। समागम को लेकर तैयारियां जारी है। दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, यूपी, पंजाब सहित हरियाणा के अलग-अलग जिलों से संगत गुरुद्वारा साहिब पहुंच रही हैं। कार्यकारिणी समिति मैंबर बीबी रविंदर कौर अजराना व जसवंत सिंह दुनियामाजरा ने बताया कि समागम 30 मई को शुभारंभ होगा, जिसमें हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमैंट कमेटी के प्रधान बाबा कर्मजीत सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जत्थेदार भूपिंदर सिंह असंध, कनिष्ठ उपाध्यक्ष बाबा गुरमीत सिंह तिलोकेवाला, कार्यकारिणी समिति मैंबर व अन्य सदस्यगण शामिल होंगे।