कोरोना काल में छात्राओं ने पेश की मिसाल
विद्यार्थी करेंगे अब रूचि के अनुरूप कैरियर का चुनाव
ब्रह्मस्वरुप ब्रहमचारी के संरक्षण में गतिमान है जयराम पब्लिक स्कूल
न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र, 8 नवंबर। आज के समय में एप जीवन का जरूरी हिस्सा बन चुकी हैं। बड़ी बड़ी कम्पनियों द्वारा एप के नाम पर लाखों करोड़ों रूपये कमाए जा रहे हैं। लेकिन कोरोना महामारी काल में कुरुक्षेत्र के जयराम पब्लिक स्कूल की नन्ही छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा दिया है। देश के विभिन्न राज्यों में संचालित सामाजिक, धार्मिक एवं शैक्षणिक जयराम संस्थाओं के परमाध्यक्ष ब्रह्मस्वरुप ब्रह्मचारी के संरक्षण में संचालित श्री मती केसरी देवी लोहिया जयराम पब्लिक स्कूल लोहार माजरा की छात्राओं ने ऑनलाइन अध्ययन के अंतर्गत एवं अटल टिंकरिंग प्रभारी हरप्रीत कौर के कुशल मार्गदर्शन में एक कैरियर एप बनाया है।
इस एप के विषय में जानकारी देते हुए स्कूल की प्रिंसिपल अंजू अग्रवाल ने बताया कि स्कूल की छात्रा दीया, तृष्णा एवं किरण ने मिलकर यह एप बनाया है। इस एप की मदद से विद्यार्थी किसी भी संकाय में अपनी रूचि के अनुरूप कैरियर का चुनाव कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि 10वीं के बाद बच्चों में इतनी समझ विकसित नहीं हो पाती है कि वह ऐसे कौन से विषय का चुनाव करें जिससे वे उत्तम कैरियर चुनने में सक्षम हों।
आमतौर पर वे दूसरों का अनुसरण करते हुए या सलाह पर विषयों का चुनाव कर लेते हैं। जिससे आगे चलकर उन्हें वही विषय प्राय: बोझ प्रतीत होने लगता है। ऐसे में यह एप बच्चों को बहुत सारे विकल्प सुझा कर उन्हें अपनी रूचि के अनुसार विषयों का चयन करने में सहायक होगा। प्रिंसिपल ने ने बताया कि इससे पहले स्कूल के ही कक्षा 7वीं के छात्र सनी एवं छात्रा सानिया ने केवल वाटर पंप की मदद से ही एक अलार्म बनाया है जो पानी के टैंक में लगा देने से टैंक के भरते ही बज उठेगा। जिससे पानी और बिजली की अतिरिक्त खपत को रोका जा सकेगा।
इसे बहुमंजिला इमारतों में नीचे से ही नियंत्रित किया जा सकेगा। साथ ही स्कूल के विद्यार्थियों ने ऐसा गले में डालने वाला सिस्टम भी बनाया था जो कोरोना काल में काफी लाभकारी है। इस सिस्टम से कोरोना प्रभावित व्यक्ति के निकट आते ही अलार्म बज उठता है। विद्यार्थियों की इस कार्यकुशलता पर परमाध्यक्ष ब्रहमस्वरूप ब्रहमचारी ने प्रतिभाशाली विद्यार्थियों की सराहना एवं आशीर्वाद प्रदान किया।