Table of Contents
पिटारा
चचेरे भाई ने अर्जुन चौटाला ने जेजेपी को बताया चमगादड़,तो दिग्विजय चौटाला ने कर्ण-अर्जुन को कोहिनूर का हीरा
हरियाणा के गृहमंत्री ने हुड्डा पर दिए बयान पर कहा कि जैसे मुर्गा हर सुबह बांग देता है,वैसे हुड्डा हररोज बयान देते हैं
जेजेपी यूपी के कानपुर वाली ठग्गू की दुकान की फ्रेंचाइजी जैसी-हुड्डा
न्यूज डेक्स संवाददाता
चंडीगढ़। हरियाणा की राजनीति में आज मुर्गा,चमगादड़ और ठग्गू सुर्खियों में रहे।अब बताते हैं कि राजनीति बयानबाजी में मुर्गा आया कहां से। दरअसल हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने आज दीपेंद्र हुड्डा पर कटाक्ष किया। विज बोले कि मुर्गा सुबह उठ कर बांग देता है और हुड्डा बयान। विज ने दीपेंद्र हुड्डा के मोदी सरकार में बेटियों की कद्र नहीं होने संबंधित बयान पर यह कटाक्ष किया। उन्होंने कहा की जैसे मुर्गा सुबह उठते ही बांग देता है, वैसे ही दीपेंद्र हुड्डा बयान देते हैं। भाजपा-जजपा में रार पर अनिल विज ने कहा कि घर मे 2 बर्तन अक्सर खड़कते रहते हैं और समझदार व्यक्ति बर्तनों को सही जगह पर रखे यहीं गठबंधन हैं। परिवर्तन यात्रा के दौरान अर्जुन चौटाला ने जेजेपी को चमगादड़ बता चुके हैं।हालांकि दिग्विजय चौटाला ने आज इस बयान को हलके में लेते हुए कहा कि अर्जुन हम चमगादड़ सही और कर्ण-अर्जुन कोहिनूर के हीरे हैं,इन पर चाचा का व्यक्तित्व व शब्दावली का असर हो रहा है।
इधर दीपेंद्र हुड्डा ने JJP को ठग्गू की दुकान बताया है। उन्होंने कहा कि इनकी फ्रेंचाइजी पर साफ लिखा है ‘ऐसा कोई सगा नहीं, जिसको हमने ठगा नहीं।कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने हिसार जिला के नलवा हलके में पार्टी के हाथ से हाथ जोड़ों कार्यक्रम में भाग लेते हुए अपने संबोधन में कहा कि जननायक जनता पार्टी (JJP) ठग्गू की दुकान है और इसका जनाधार खत्म हो चुका है।
दीपेंद्र हुड्डा ने विस्तार से बताया कि उत्तर प्रदेश के कानपुर में लड्डूओं की एक मशहूर दुकान का नाम है ‘ठग्गू की दुकान’। इस दुकान के बाहर टैगलाइन में लिखा है- ऐसा कोई सगा नहीं, जिसको हमने ठगा नहीं है। हरियाणा में जेजेपी उस ठग्गू की दुकान की फ्रेंचाइजी जैसी ही है। यह पार्टी विश्वासघात का प्रतीक है और इतिहास में इनका नाम काले अक्षरों में लिखा जाएगा।