न्यूज डेक्स संवाददाता
कुरुक्षेत्र।हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को महाराजा रणजीत सिंह की पुण्यतिथि के मौके पर पाकिस्तान भेजे जाने वाले जत्थे के लिए 22 तीर्थयात्रियों का वीजा मिला है। जत्था 21 जून को अटारी बॉर्डर से पाकिस्तान के लिए रवाना होगा। प्रधान महंत करमजीत सिंह जी ने जानकारी देते हुए कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा दिए गए कोटे के अनुसार गुरुद्वारा डेरा साहिब लाहौर में होने वाले समारोह में शामिल होने और वहां स्थित अन्य गुरुधामों में जाने के लिए पासपोर्ट वीजा प्राप्त करने के लिए 28 तीर्थयात्रियों के वीज़ा के लिए आवेदन किया गया था। इनमें से 22 को वीजा मिला है।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार से बातचीत कर कोटा बढ़ाने का प्रयास भी किया जाएगा ताकि ज्यादा से ज्यादा श्रद्धालु अपने पुरातन गुरुधामों के दर्शन कर सके। सचिव सर्वजीत सिंह व यात्रा ब्रांच के इंचार्ज हरकीरत सिंह ने बताया कि यह जत्था 29 जून को गुरुद्वारा डेहरा साहिब लाहौर में महाराजा रणजीत सिंह की पुण्यतिथि के समागम में भाग लेगा और 30 जून को वापिस देश लौटेगा । इस अवसर पर सचिव मोहनजीत सिंह पानीपत, बीबी रवींद्र कौर, कार्यकारणी समिति सदस्य, सदस्य सुदर्शन सिंह अम्बाला, सुखविंदर सिंह मांडेबर, भरपूर सिंह ओएसडी, कंवलजीत सिंह अजराना, सरदार डी. पी सिंह, सीईओ, मुख्तियार सिंह, सचिव धर्म प्रचार के इलावा सिख संगत उपस्थित थी