न्यूज डेक्स हिमाचल
चंडीगढ़/धर्मशाला। मंगलवार को क्रिकेट विश्व कप का शैड्यूल जारी हो गया है। भारत के हिस्से में 48 मैच आए हैं,जोकि विश्व के सबसे सुंदर स्टेडियम धर्मशाला सहित 10 शहरों में होंगे । मंगलवार को आईसीसी ने क्रिकेट वनडे वर्ल्ड कप 2023 का शैड्यूल जारी कर दिया है। एचपीसीए स्टेडियम धर्मशाला में कुल पांच मैच होंगे और यहां पर पहला मैच 7 अक्टूबर को होगा बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच होगा। इस के बाद इसी स्टेडियम में 10 अक्टूबर को इंग्लैड व बांग्लादेश की टीमें भिड़ेंगी। 17 अक्टूबर को पहला क्वालीफायर मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ,जबकि 22 अक्टूबर टीम इंडिया न्यूजीलैंड टीमें भिड़ेगी। विश्व के इस सबसेआ आज मैदान में आखिरी मैच 28 अक्टूबर को आस्ट्रेलिया व न्यूजीलैंड के मध्य होना है। इससे पहले वर्ल्ड कप के मैचों को लेकर स्टेडियम में तैयारियां जोरशोर से चल रही हैं।
भारत जहां 25 से अधिक शहरों मे उच्च सुविधा वाले स्टेडियम है,वहां 10 शहरों में शामिल हैदराबाद, अहमदाबाद, धर्मशाला, दिल्ली, चेन्नई, लखनऊ, पुणे, बैंग्लुरू, मुंबई और कोलकाता में समस्त 48 मैचों होंगे। आयोजन से पहले क्रिकेट प्रेमियों ने सवाल उठाना शुरु कर दिया है। इनका कहना है कि भारत में केवल इन दस शहरों में ही नहीं,बल्कि मोहाली, कानपुर,इंदौर, राजकोट, गुवाहाटी, कटक, जयपुर, कोची, रांची, रायपुर, विशाखापत्तनम, नागपुर व त्रिवेंद्रम जैसे कई विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस स्टेडियम है,जहां पहले भी अनेक अंतर्राष्ट्रीय मैच खेल जा चुके हैं।
वहीं एचपीसीए सचिव अविनाश परमार ने धर्मशाला के सुंदर क्रिकेट स्टेडियम में वर्ल्ड कप के पांच मैच मिलने पर खुशी जताते हुए कहा है कि इससे पहले भी आईपीएल को दो मैचों के आयोजन एचपीसीए सफलतापूर्वक करा चुका है। उन्होंने कहा कि जब भी कोई मैच धर्मशाला में होता है तो दर्शकों में उत्साह बढ़ जाता।इससे इससे हिमाचल के पर्यटन को भी लाभ मिलता है।।