न्यूज डेक्स संवाददाता
अंबाला।साधु के वेष में कुरुक्षेत्र,अंबाला,पानीपत,रेवाड़ी,सोनीपत और कैथल में कई वारदातों अंजाम देने के मामले में तीन को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह आरोपी साधु के वस्त्र पहन कर स्नेचिंग की वारदातों को अंजाम देते थे। यह जानकारी अंबाला के एसपी जशनदीप सिंह ने दी है। स्नेचिंग की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए एसपी ने पुलिस को निर्देश दिए थे।
सीआईए-एक अंबाला की टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी सालिंद्र नाथ उर्फ सुरेंद्र नाथ निवासी गांव वजीरपुर टिटाणा थाना संभालखा जिला पानीपत, राकेश नाथ निवासी गांव जलपुरा थाना इकोटेक ग्रेटर नोएडा गौतम बुद्धनगर यूपी व कृष्ण नाथ निवासी गांव कनोरा थाना रोडाई जिला रेवाड़ी को गिरफ्तार कर 24 जून 2023 को माननीय न्यायालय के आदेशानुसार 04 दिन का रिमांड प्राप्त किया। इस मामले की जांच जारी है। आरोपियों ने पूछताछ के दौरान कबूल किया कि उन्होंने करनाल व पानीपत के आसपास के क्षेत्रों में भी इस प्रकार की लगभग 14-15 वारदातों को अंजाम दिया है। आरोपियों के खिलाफ दर्जनों मामले पहले भी दर्ज है।
इस मामले के संबंध में शिकायतकर्ता सुभाष सिंह निवासी गांव जखवाला थाना इस्माईलाबाद जिला कुरूक्षेत्र ने 26 अप्रैल 2023 को थाना नग्गल में शिकायत दर्ज करवाई थी कि 26 अप्रैल 2023 को गांव बिशनगढ़ के पास कार में सवार दो अज्ञात व्यक्तियों ने उसकी माता जी व पत्नी के दोनों कानों से सोने की बालियां छीन ली। इस शिकायत पर पुलिस ने थाना नग्गल में मुकदमा नम्बर 79 दिनांक 26 अप्रैल 2023 आई0पी0सी0 की धारा 379-ए के तहत मामला दर्ज कर मामले की जिम्मेवारी सीआईए टीम को सौंपी थी।
अपराधिक रिकार्ड
1 आरोपी कृष्णनाथ के खिलाफ जिला कुरूक्षेत्र, सोनीपत, रिवाड़ी, कैथल, करनाल, अम्बाला में अलग-2 थानों में चोरी/स्नैचिंग के 09 मामले व 01 धोखाधड़ी का दर्ज हैं।
2 आरोपी सालिन्द्र्र नाथ के खिलाफ जिला सोनीपत, पानीपत, कैथल, रिवाड़ी, अम्बाला, कुरूक्षेत्र व करनाल में अलग-2 थानों में चोरी/स्नैचिंग के 07 मामले और 03 मामले धोखाधड़ी के दर्ज हैं।
3 आरोपी राकेश नाथ के खिलाफ थाना नग्गल में दर्ज स्नैचिंग के मामले के अलावा अभी कोई मामला नहीं पाया गया।